Question :

भले ही हिन्दी भारत की सरकारी भाषा है परन्तु अंग्रेजी को भी सरकारी भाषा के रुप में बने रहने की अनुमति-


A) 1999 तक दी गई हैं।
B) 2000 तक दी गई हैं।
C) 2010 तक दी गई हैं।
D) अनिश्चित अवधि के लिए दी गई।

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


आल इंडिया सर्विसेस (All India Service) के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?


A) राष्ट्रपति
B) केन्द्रीय गृह मंत्री
C) केन्द्रीय लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
D) भारत का महान्यायवादी

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में सम्मिलित नहीं है ?


A) मद्यनिषेध (Prohibition of liquor)
B) काम का अधिकार (Right to work)
C) समान कार्य हेतु समान वेतन
D) सूचना का अधिकार

View Answer

Related Questions - 3


भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

View Answer

Related Questions - 4


भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत (Removal) करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है ?


A) केवल लोक सभा में
B) संसद के किसी भी सदन में
C) संसद की संयुक्त बैठक में
D) केवल राज्य सभा में

View Answer

Related Questions - 5


भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई ?


A) 5 बार
B) 4 बार
C) 1 बार
D) कभी नहीं

View Answer