Question :

भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत (Removal) करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है ?


A) केवल लोक सभा में
B) संसद के किसी भी सदन में
C) संसद की संयुक्त बैठक में
D) केवल राज्य सभा में

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?


A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)

View Answer

Related Questions - 2


कौनसा मौलिक अधिकार अब मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया है ?


A) संवैधानिक संरक्षण का अधिकार
B) सम्पत्ति का अधिकार
C) भाषण की स्वतन्त्रता का अधिकार
D) उपरोक्त सभी अधिकार

View Answer

Related Questions - 3


भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला थी -


A) राजकुमारी अमृत कौर
B) पद्मजा नायडू
C) सरोजनी नायडू
D) सरला ग्रेवाल

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने से पहले किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम कितने समय तक भारत में रहना अनिवार्य है ?


A) 14 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 7 वर्ष
D) 10 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र संघीय क्षेत्र की सूची में गलती से सम्मिलित किया गया है ?


A) चण्डीगढ़
B) पांडेचेरी
C) त्रिपुरा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer