राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों (Statements) पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
1) उम्र में कम-से-कम 30 वर्ष का होना चाहिए
2) जहाँ से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता सूची में मतदाता के
रुप में पंजीकृत होना चाहिए
3) राज्य के अन्तर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए
कूट -
A) 1 एवं 2 सही है
B) 1 एवं 3 सही हैं
C) 2 एवं 3 सही हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक का कार्यकाल है -
A) 6 वर्ष
B) 65 वर्ष की आयु
C) 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
D) 6 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 जिले में उच्चतम दण्ड न्यायालय, जिला और सेशन न्यायाधीश का न्यायालय होता है
2 जिला न्यायाधीश की नियुक्ति उच्च न्यायालय से परामर्श कर राज्यपाल द्वारा होती है
3 जिला न्यायाधीश की नियुक्ति का पात्र होने के लिए किसी व्यक्ति को सात वर्ष या उससे अधिक अवधि का अधिवक्ता या लीडर अथवा संघ या राज्य की न्यायिक सेवा में सेवारत पदाधिकारी होना चाहिए
4 यदि सेशन न्यायाधिश मृत्युदण्ड का निर्णय दे तब मृत्युदण्ड से पूर्व उच्च न्यायालय द्वारा उसका पुष्टिकरण अनिवार्य होता है
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 3 और 4
D) 1, 2, 3 और 4
Related Questions - 3
प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव (Vote of No-confidence) लाया गया था, कौन था ?
A) वी. आर. झाखड़
B) जी. वी. मावलंकर
C) हुकुम सिंह
D) के. एस. हेगड़े
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन लोक सभा तथा राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन में सभापतित्व करता है ?
A) चेयरमैन राज्य सभा
B) स्पीकर
C) प्रधानमंत्री
D) प्रोटेम स्पीकर
Related Questions - 5
भारत ने संघीय व्यवस्था अपनाई है जो कि केन्द्र व राज्यों के बीच शक्तियां के बटवारें पर आधारित है।
परन्तु किस शाक्ति का बंटवारा केन्द्र तथा राज्यों में नहीं किया गया।
A) कार्यकारिणी
B) विधायनी
C) न्यायिक
D) वित्तीय