राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों (Statements) पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
1) उम्र में कम-से-कम 30 वर्ष का होना चाहिए
2) जहाँ से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता सूची में मतदाता के
रुप में पंजीकृत होना चाहिए
3) राज्य के अन्तर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए
कूट -
A) 1 एवं 2 सही है
B) 1 एवं 3 सही हैं
C) 2 एवं 3 सही हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
आल इंडिया सर्विसेस (All India Service) के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
A) राष्ट्रपति
B) केन्द्रीय गृह मंत्री
C) केन्द्रीय लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
D) भारत का महान्यायवादी
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 नगालैण्ड, असम, मणिपुर, आध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक माँगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371A से लेकर 3711 अन्तर्विष्ट किए गए.
2 भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधानों में राजतंत्र (संघ और राज्य) हैं, किन्तु नागरिकता इकहरी है
3 कोई व्यक्ति जो देशीयकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है ?
A) 1, 2 और 3
B) 1 और 3
C) केवल 3
D) केवल 1
Related Questions - 3
संविधान लागू होने के उपरान्त किस मौलिक अधिकार पर सबसे अधिक मुकदमेबाजी हुई है ?
A) संवैधानिक संरक्षण का अधिकार
B) सम्पत्ति का अधिकार
C) शोषण के विरूद्ध का अधिकार
D) भाषण की स्वतन्त्रता का अधिकार
Related Questions - 4
कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं
A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 5
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ?
A) संसद
B) राष्ट्रपति
C) प्रधानमंत्री
D) विधि मंत्रालय