राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों (Statements) पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
1) उम्र में कम-से-कम 30 वर्ष का होना चाहिए
2) जहाँ से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता सूची में मतदाता के
रुप में पंजीकृत होना चाहिए
3) राज्य के अन्तर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए
कूट -
A) 1 एवं 2 सही है
B) 1 एवं 3 सही हैं
C) 2 एवं 3 सही हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
नागरिकता प्राप्त करने से सम्बन्धित शर्ते निर्धारित करने का अधिकार किस के पास है ?
A) चुनाव आयोग
B) संसद
C) राष्ट्रपति
D) संसद तथा राज्य विधान सभाओं के पास संयुक्त रुप से।
Related Questions - 2
राज्यपाल को वेतन तथा भत्ता दिया जाता है -
A) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ स्टेट से
B) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ इण्डिया से
C) कंटिन्जेन्सी फण्ड ऑफ स्टेट से
D) A और B दोनों द्वारा
Related Questions - 3
केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली को राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता, क्योंकि -
A) इसकी विधायिका द्विःसदनीय नहीं है
B) यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है, इसकी विधायिका एवं मंत्रिपरिषद् की सीमित शक्तियाँ हैं
C) यहाँ कोई उच्च न्यायालय नहीं है
D) इसकी अपनी कोई भाषा नहीं है
Related Questions - 4
1960. के पश्चात् निम्न राज्यों का गठन किया गया। इनके गठन का सही क्रम क्या था ?
1 हरियाणा
2 सिक्किम
3 नागालैण्ड
4 मेघालय
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 3, 1, 4, 2
Related Questions - 5
राज्य पुनर्वठन आयोग ने 1 नवम्बर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाए ?
A) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य
B) 17 राज्य एवं 6 संघ राज्य
C) 14 राज्य एवं 8 संघ राज्य
D) 17 राज्य एवं 8 संघ राज्य