राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों (Statements) पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
1) उम्र में कम-से-कम 30 वर्ष का होना चाहिए
2) जहाँ से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता सूची में मतदाता के
रुप में पंजीकृत होना चाहिए
3) राज्य के अन्तर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए
कूट -
A) 1 एवं 2 सही है
B) 1 एवं 3 सही हैं
C) 2 एवं 3 सही हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निम्न नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धांन्त गांधीवादी विचारधारा पर आधारित है -
1 ग्राम पंचायतों का संगठन
2 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा।
3 दवाई के रुप में छोड़कर सभी नशीले पदार्थो के सेवन पर प्रतिबन्ध
4 कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के विकास के लिए कार्य करना।
A) 1 तथा 2
B) 2, 3 तथा 4
C) 1, 3 तथा 4
D) 1, 2, 3 तथा 4
Related Questions - 2
कौनसा विषय 42वां संशोधन द्वारा 1976 में राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में सम्मिलित किया गया ?
A) स्वास्थ्य
B) शिक्षा
C) जनसंख्या
D) उपरोक्त सभी।
Related Questions - 3
कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है ?
A) महान्यायवादी
B) एडवोकेट जनरल
C) महान्यायाभिकर्ता
D) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Related Questions - 4
भारत के नागरिकों के मौलिक अधिकार
A) मूल संविधान का भाग थे
B) संसद द्वारा 1952 में पारित अधिनियम के अन्तर्गत प्रदान किए गए।
C) 42वें संशोधन द्वारा संविधान से सम्मिलित किए गए।
D) 44वें संशोधन द्वारा संविधान में सम्मिलित किए गए।
Related Questions - 5
भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत (Removal) करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है ?
A) केवल लोक सभा में
B) संसद के किसी भी सदन में
C) संसद की संयुक्त बैठक में
D) केवल राज्य सभा में