Question :
A) 1 एवं 2 सही है
B) 1 एवं 3 सही हैं
C) 2 एवं 3 सही हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों (Statements) पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
1) उम्र में कम-से-कम 30 वर्ष का होना चाहिए
2) जहाँ से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता सूची में मतदाता के
रुप में पंजीकृत होना चाहिए
3) राज्य के अन्तर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए
कूट -
A) 1 एवं 2 सही है
B) 1 एवं 3 सही हैं
C) 2 एवं 3 सही हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
केन्द्र राज्यों को भारत की संचित निधि से सहायता अनुदान प्रदान करता है। यह किसकी सिफारिश पर किया जाता है ?
A) योजना आयोग
B) केंद्रीय वित्त मंत्री
C) वित्त आयोग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
भारत में एक नए राज्य की स्थापना -
A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
Related Questions - 3
भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुत्र (Brain Child) है -
A) न्यायमूर्ति भगवती
B) श्री राजीव गांधी
C) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
D) श्रीमति प्रतिभा पाटिल
Related Questions - 4
क्षेत्रिय परिषदों का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
A) राज्यों के बीच योजना तथा अन्य राष्ट्रीय महत्त्व के मामलों में अधिकतम सहयोग को बढ़ावा देना।
B) यह सुनिश्चित करना कि विभिन्न राज्यों द्वारा पारित कानून एक दूसरे से नहीं टकराते।
C) राज्यों के सीमित साधनों का बेहतर प्रयोग करना
D) उपरोक्त सभी।
Related Questions - 5
भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय (Court of Record) है इसका आशय है कि -
A) इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है
B) इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकता है
C) इसे अपनी अवमानना करने वालों को दण्डित करने की शाक्ति है
D) इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती