Question :

पंजाब पुनर्गठन अधिनियम जिसकी सिफारिशों के आधार पर 1966 में पंजाब तथा हरियाणा का गठन हुआ, किस आयोग की सिफारिशों के आधार पर पारित किया गया ?


A) धर आयोग
B) दास आयोग
C) शाह आयोग
D) महाजन आयोग

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है ?


A) राज्यपाल को
B) मुख्यमंत्री को
C) प्रधानमंत्री को
D) राष्ट्रपति को

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौनसा अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है ?


A) हड़ताल करने का अधिकार
B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
C) समानता का अधिकार
D) र्धामिक स्वतंत्रता अधिकार

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं


A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है ?


A) अनुच्छेद 32
B) अनुच्छेद 40
C) अनुच्छेद 48
D) अनुच्छेद 78

View Answer

Related Questions - 5


जम्मू-कश्मीर का संविधान कब लागू किया गया -


A) 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान के साथ
B) 26 जनवरी 1952
C) 15 आगस्त 1952
D) 26 जनवरी 1957

View Answer