Question :

पंजाब पुनर्गठन अधिनियम जिसकी सिफारिशों के आधार पर 1966 में पंजाब तथा हरियाणा का गठन हुआ, किस आयोग की सिफारिशों के आधार पर पारित किया गया ?


A) धर आयोग
B) दास आयोग
C) शाह आयोग
D) महाजन आयोग

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


भारत के राष्ट्रपति ________की अनुशंसा पर लोक सभा को भंग कर सकते हैं ?


A) राज्य सभा
B) चुनाव आयोग
C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
D) मंत्रिपरिषद्

View Answer

Related Questions - 2


कार्यपालिका न्यायालय के पृथ्क्करण का सिद्धान्त संविधान के किस भाग में वर्णित हैं ?


A) प्रस्तावना
B) मौलिक अधिकार
C) नीती-निदेशक तत्व
D) सातवीं सूची

View Answer

Related Questions - 3


भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

View Answer

Related Questions - 4


भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत (Removal) करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है ?


A) केवल लोक सभा में
B) संसद के किसी भी सदन में
C) संसद की संयुक्त बैठक में
D) केवल राज्य सभा में

View Answer

Related Questions - 5


भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं -


A) जनता द्वारा
B) निर्वाचक मण्डल द्वारा जो राष्ट्रपति को निर्वाचित करता है
C) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
D) राज्यों के विधान मण्डलों द्वारा

View Answer