Question :

निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद सँभाला है ?

 

1 मोहम्मद हिदायतुल्लाह
2 फखरुद्दीन अली अहमद
3 नीलम संजीव रेड्डी
4 शंकर दयाल शर्मा

 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-


A) 1, 2, 3 और 4
B) केवल 1 और 4
C) केवल 2 और 3
D) केवल 3 और 4

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


संघ सरकार के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

1 कैबिनेट सचिव की सलाह पर प्रधानमंत्री द्वारा भारत सरकार के मन्त्रालयों विभागों का सृजन किया जाता है
2 हर एक मन्त्रालय को प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपित द्वारा किसी मंत्री को प्रदान किया जाता है

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

View Answer

Related Questions - 2


14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जोखिम भरे काम पर न लगाना किस अधिकार के प्रति संरक्षण है ?


A) शोषण के विरुद्ध
B) दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
C) शिक्षा का अधिकार
D) रोजगार का अधिकार

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से लोक सभा के अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) कभी भी नहीं रहे ?


A) के.वी.के. सुन्दरम्
B) जी.एस. ढिल्लो
C) बलिराम भगत
D) हुकुम सिंह

View Answer

Related Questions - 4


यह कौन सुनिश्चित करता है कि भारत को संचित निधि से कोई भी धन संसद की स्वीकृति के बिना खर्च न किया जाए ?


A) अनुमान समिति।
B) लोक लेखा समिति
C) भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
D) अन्तर्राजीय परिषद्

View Answer

Related Questions - 5


भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला थी -


A) राजकुमारी अमृत कौर
B) पद्मजा नायडू
C) सरोजनी नायडू
D) सरला ग्रेवाल

View Answer