निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद सँभाला है ?
1 मोहम्मद हिदायतुल्लाह
2 फखरुद्दीन अली अहमद
3 नीलम संजीव रेड्डी
4 शंकर दयाल शर्मा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
A) 1, 2, 3 और 4
B) केवल 1 और 4
C) केवल 2 और 3
D) केवल 3 और 4
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
1948 में सरकार द्वारा भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के मामले में परीक्षण हेतु नियुक्त प्रथम आयोग के प्रमुख कौन था ?
A) न्यायाधीश वांचू
B) एम. सी. महाजन
C) एस. के. धार
D) इनमें के कोई नहीं
Related Questions - 2
भारत में शून्यकाल में संसद में हस्तक्षेप की प्रथा का प्रारम्भ कब हुआ ?
A) 1964
B) 1975
C) 1984
D) 1962
Related Questions - 3
भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-
1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से
नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4
Related Questions - 4
भले ही हिन्दी भारत की सरकारी भाषा है परन्तु अंग्रेजी को भी सरकारी भाषा के रुप में बने रहने की अनुमति-
A) 1999 तक दी गई हैं।
B) 2000 तक दी गई हैं।
C) 2010 तक दी गई हैं।
D) अनिश्चित अवधि के लिए दी गई।
Related Questions - 5
संविधान लागू होने के उपरान्त किस मौलिक अधिकार पर सबसे अधिक मुकदमेबाजी हुई है ?
A) संवैधानिक संरक्षण का अधिकार
B) सम्पत्ति का अधिकार
C) शोषण के विरूद्ध का अधिकार
D) भाषण की स्वतन्त्रता का अधिकार