Question :

भारत सरकार के व्यय को नियंत्रण करने की शक्ति किस के पास होती है ?


A) संसद
B) राष्ट्रपति
C) नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक
D) केन्द्रीय वित्त मंत्री

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


भारत के संविधान के अनुसार, जो संवैधानिक अधिकार है किन्तु मूल अधिकार नहीं है ?


A) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
B) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
D) संपत्ति का अधिकार

View Answer

Related Questions - 2


भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?


A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)

View Answer

Related Questions - 3


जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुख्य कारण क्या था ?


A) राज्य सरकार को विलय के समय एक आश्वासन दिया गया था
B) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 में ऐसा प्रयोजन किया गया।
C) 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध-विराम समझौते में यह निर्णय लिया गया।
D) उपरोक्त सभी कारण

View Answer

Related Questions - 4


‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार ’ यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है ?


A) अनुच्छेद 48A
B) अनुच्छेद 51A
C) अनुच्छेद 56
D) अनुच्छेद 21

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं


A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer