Question :
A) संविधान में संशोधन द्वारा की गई।
B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई।
C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई ।
D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अन्तर्गत दी गई।
Answer : B
मूल संविधान ने अंग्रेजी को संविधान लागू होने की तिथि से 15 वर्ष तक सरकारी भाषा के रुप में प्रयोग की अनुमति दी थी। उसके उपरान्त इसके प्रयोग की अनुमति -
A) संविधान में संशोधन द्वारा की गई।
B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई।
C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई ।
D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अन्तर्गत दी गई।
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
क्षेत्रिय परिषदों का प्रयोजन-
A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।
Related Questions - 2
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए ?
A) 20
B) 10
C) 8
D) 25
Related Questions - 3
भारत की देशी रियासतों के विलय में जिन दो व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह थे -
A) सरदार पटेल तथा जवाहरलाल नेहरु
B) सरदार पटेल तथा वी. पी. मैनन
C) सरदार पटेल तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
D) सरदार पटेल तथा के. एम. मुंशी
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?
A) विधि के समक्ष समानता
B) अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता का अधिकार
C) प्राण व दैहिक स्वतन्त्रता का अधिकार
D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Related Questions - 5
राज्यपाल को वेतन तथा भत्ता दिया जाता है -
A) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ स्टेट से
B) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ इण्डिया से
C) कंटिन्जेन्सी फण्ड ऑफ स्टेट से
D) A और B दोनों द्वारा