Question :

मूल संविधान ने अंग्रेजी को संविधान लागू होने की तिथि से 15 वर्ष तक सरकारी भाषा के रुप में प्रयोग की अनुमति दी थी। उसके उपरान्त इसके प्रयोग की अनुमति -


A) संविधान में संशोधन द्वारा की गई।
B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई।
C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई ।
D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अन्तर्गत दी गई।

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


संसदीय शासन में वास्तविक/कार्यपालिका शाक्ति किसके पास होती है ?


A) संसद
B) प्रधानमंत्री
C) राष्ट्रपति
D) नौकरशाही

View Answer

Related Questions - 2


भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपना पद धारण करता है।


A) 6 वर्ष के लिए
B) राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त
C) 6 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो उस तक
D) 5 वर्ष के लिए या 60 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो उस तक

View Answer

Related Questions - 3


एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है -


A) राष्ट्रपति को
B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
C) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
D) राज्य के राज्यपाल को

View Answer

Related Questions - 4


संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित है ?


A) II
B) III
C) IV
D) V

View Answer

Related Questions - 5


भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं -


A) जनता द्वारा
B) निर्वाचक मण्डल द्वारा जो राष्ट्रपति को निर्वाचित करता है
C) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
D) राज्यों के विधान मण्डलों द्वारा

View Answer