Question :

मूल संविधान ने अंग्रेजी को संविधान लागू होने की तिथि से 15 वर्ष तक सरकारी भाषा के रुप में प्रयोग की अनुमति दी थी। उसके उपरान्त इसके प्रयोग की अनुमति -


A) संविधान में संशोधन द्वारा की गई।
B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई।
C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई ।
D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अन्तर्गत दी गई।

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


राज्य का सम्पूर्ण दर्जा दिए जाने से पूर्व निम्नलिखित में से कौनसा राज्य एक संघीय क्षेत्र था।


A) हिमाचल प्रदेश
B) त्रिपुरा
C) मणिपुर
D) सभी

View Answer

Related Questions - 2


संविधान की अनुसूची -6 इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती है ?


A) असम
B) मेघालय
C) त्रिपुरा
D) मणिपुर

View Answer

Related Questions - 3


लोक सभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए अधिकारी कौन होता है ?


A) भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
B) भारत के एटर्नी जनरल (महान्यायवादी)
C) सॉलिसिटर जनरल (महान्यायाभिकर्ता)
D) भारत के राष्ट्रपति के सचिव

View Answer

Related Questions - 4


कौनसा विषय 42वां संशोधन द्वारा 1976 में राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में सम्मिलित किया गया ?


A) स्वास्थ्य
B) शिक्षा
C) जनसंख्या
D) उपरोक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 5


भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?


A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)

View Answer