Question :
A) संविधान में संशोधन द्वारा की गई।
B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई।
C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई ।
D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अन्तर्गत दी गई।
Answer : B
मूल संविधान ने अंग्रेजी को संविधान लागू होने की तिथि से 15 वर्ष तक सरकारी भाषा के रुप में प्रयोग की अनुमति दी थी। उसके उपरान्त इसके प्रयोग की अनुमति -
A) संविधान में संशोधन द्वारा की गई।
B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई।
C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई ।
D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अन्तर्गत दी गई।
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
जम्मू-कश्मीर सरकार के अध्यक्ष को किस नाम से सम्बोधित किया जाता है ?
A) मुख्यमंत्री
B) प्रधानमंत्री
C) प्रीमियर
D) सदरे-रियासत
Related Questions - 2
दिसम्बर 1948 में जे. वी. पी. समिति, जिसके सदस्य जवाहरलाल नेहरु, वल्लभ भाई पटेल तथा पट्टाभि सीतामैया थे, का गठन किस उद्देश्य से किया गया ?
A) देश में धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना पर विचार करने के लिए।
B) राज्यों को भाषा के आधार पर पुनर्गठित करने के लिए।
C) देशी रियासतों के भारत में विलय के फलस्वरुप उनके शासकों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि निश्चित करने के लिए।
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।
Related Questions - 3
राष्ट्रपति लोक सभा को भंग कर सकता है -
A) प्रधानमंत्री की सलाह पर
B) उपराष्ट्रपति की सलाह पर
C) लोकसभा के अध्यक्ष की सलाह पर
D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर
Related Questions - 4
इनमें से कौन राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में सम्मिलित नहीं है ?
A) मद्यनिषेध (Prohibition of liquor)
B) काम का अधिकार (Right to work)
C) समान कार्य हेतु समान वेतन
D) सूचना का अधिकार
Related Questions - 5
भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत (Removal) करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है ?
A) केवल लोक सभा में
B) संसद के किसी भी सदन में
C) संसद की संयुक्त बैठक में
D) केवल राज्य सभा में