Question :

मूल संविधान ने अंग्रेजी को संविधान लागू होने की तिथि से 15 वर्ष तक सरकारी भाषा के रुप में प्रयोग की अनुमति दी थी। उसके उपरान्त इसके प्रयोग की अनुमति -


A) संविधान में संशोधन द्वारा की गई।
B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई।
C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई ।
D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अन्तर्गत दी गई।

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव (Vote of No-confidence) लाया गया था, कौन था ?


A) वी. आर. झाखड़
B) जी. वी. मावलंकर
C) हुकुम सिंह
D) के. एस. हेगड़े

View Answer

Related Questions - 2


चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार रोक दिए जाते है


A) चुनाव नतीजों के निर्धारित समय से 48 घण्टे पहले
B) वास्तविक मतदान के 48 घण्टे पहले
C) वास्तविक मतदान के 24 घण्टे पहले
D) वास्तविक मतदान के 36 घण्टे पहले

View Answer

Related Questions - 3


स्वतंत्रता के अधिकार को किस आधार पर सीमित किया जा सकता है ?


A) राज्य की सुरक्षा के हित में।
B) दूसरे देशों के साथ मित्रतापूर्ण सम्बन्धों के लिए।
C) सार्वजनिक व्यवस्था के लिए।
D) उपरोक्त सभी के आधार पर।

View Answer

Related Questions - 4


भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला थी -


A) राजकुमारी अमृत कौर
B) पद्मजा नायडू
C) सरोजनी नायडू
D) सरला ग्रेवाल

View Answer

Related Questions - 5


अनुच्छेद 352 के अंतर्गत लागू आपात स्थिति के दौरान निम्नलिखित में से कौन-से संवैधानिक उपबन्ध निलम्बित रहते हैं ?


A) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
B) संविधान संशोधन प्रक्रिया
C) मूल अधिकार
D) न्यायिक समीक्षा

View Answer