मूल संविधान ने अंग्रेजी को संविधान लागू होने की तिथि से 15 वर्ष तक सरकारी भाषा के रुप में प्रयोग की अनुमति दी थी। उसके उपरान्त इसके प्रयोग की अनुमति -
A) संविधान में संशोधन द्वारा की गई।
B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई।
C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई ।
D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अन्तर्गत दी गई।
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं
A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 2
मूल संविधान के कौनसे भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है ?
A) संविधान की प्रस्तावना में
B) संविधान की चौथी अनुसूची में
C) संविधान की तीसरी अनुसूची में
D) राज्य के नीति-निदेशक तत्व
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौनसा आयोग भारत के संविधान के एक अनुच्छेद के अन्तर्गत सुस्पष्ट उपबन्ध के पालन में गठिन हुआ ?
A) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
B) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
C) निर्वाचन आयोग
D) केन्द्रीय सर्तकता आयोग
Related Questions - 4
राष्ट्रीय गान के अनिवार्य रुप से गाए जाने के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें
1 यह भाषण देने तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
2 यह अंतःकरण, धर्म के मानने तथा उसका प्रसार करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
3 कानून में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है जो किसी व्यक्ति को राष्ट्रीय गान गाने के लिए बाध्य कर सकें
उपरोक्त कथनों में से
A) 1 तथा 2 ठीक हैं
B) 2 तथा 3 ठीक हैं
C) 1, 2 तथा 3 ठीक हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु जारी समादेश को क्या कहते हैं ?
A) परमादेश
B) अधिकार पृच्छा
C) उत्प्रेरण लेख
D) संवैधानिक उपचार का अधिकार