संसदीय शासन में वास्तविक/कार्यपालिका शाक्ति किसके पास होती है ?
A) संसद
B) प्रधानमंत्री
C) राष्ट्रपति
D) नौकरशाही
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
कथन (A) भारत में प्रत्येक राज्य के राज्यक्षेत्र में एक उच्च न्यायालय विद्यमान है.
कारण (R) भारत के संविधान में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय हो
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 कोई व्यक्ति जिसने किसी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रुप में पद धारण किया है, उच्चतम न्यायालय के सिवाय भारत मे किसी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन या कार्य नहीं कर सकता है
2 कोई व्यक्ति, भारत के किसी भी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में नियुक्ति के लिए अर्हित नहीं है, यदि उसने भारत के राज्यक्षेत्र मे कम-से-कम पाँच वर्ष कोई पद धारण नहीं किया हो।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौनसा मुल संविधान का भाग नहीं था ?
A) प्रस्तावना
B) मौलिक अधिकार
C) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत।
D) मौलिक कर्त्तव्य
Related Questions - 4
जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?
A) एम. हिदायतुल्लाह
B) ए.एस. अहमदी
C) ए. एस. आनन्द
D) पी.एन.भगवती
Related Questions - 5
संविधान लागू होने के उपरान्त किस मौलिक अधिकार पर सबसे अधिक मुकदमेबाजी हुई है ?
A) संवैधानिक संरक्षण का अधिकार
B) सम्पत्ति का अधिकार
C) शोषण के विरूद्ध का अधिकार
D) भाषण की स्वतन्त्रता का अधिकार