Question :

लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा अधिकारिक तौर पर एक राजनीतिक दल अथवा राजनीतिक दलों के गठबन्ध को विषक्ष की मान्यता देने हेतु कम-से-कम होने चाहिए -


A) 55 सदस्य
B) 60 सदस्य
C) 80 सदस्य
D) लोक सभा की कुल सदस्यता का

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


1960. के पश्चात् निम्न राज्यों का गठन किया गया। इनके गठन का सही क्रम क्या था ?

 

1 हरियाणा
2 सिक्किम
3 नागालैण्ड
4 मेघालय


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 2


भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपना पद धारण करता है।


A) 6 वर्ष के लिए
B) राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त
C) 6 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो उस तक
D) 5 वर्ष के लिए या 60 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो उस तक

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है ?


A) लोकसभा
B) राज्यसभा
C) संसद के किसी भी सदन द्वारा
D) उपरोक्त में से किसी क द्वारा नहीं

View Answer

Related Questions - 4


लोक सभा अध्यक्ष को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाया जा सकता है -


A) प्रधानमंत्री की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
B) यदि लोक सभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दे
C) यदि लोक सभा और प्रधानमंत्री इस प्रकार का निर्णय ले ले
D) यदि संसद के दोनों सदन इस आशय का प्रस्ताव पारित करें।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र संघीय क्षेत्र की सूची में गलती से सम्मिलित किया गया है ?


A) चण्डीगढ़
B) पांडेचेरी
C) त्रिपुरा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer