Question :

मूल संविधान के कौनसे भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है ?


A) संविधान की प्रस्तावना में
B) संविधान की चौथी अनुसूची में
C) संविधान की तीसरी अनुसूची में
D) राज्य के नीति-निदेशक तत्व

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है -


A) राज्यों का समूह
B) राज्यों का फेडरेशन
C) राज्यों का कन्फेडेरेशन
D) राज्यों का यूनियन

View Answer

Related Questions - 2


भारत की देशी रियासतों के विलय में जिन दो व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह थे -


A) सरदार पटेल तथा जवाहरलाल नेहरु
B) सरदार पटेल तथा वी. पी. मैनन
C) सरदार पटेल तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
D) सरदार पटेल तथा के. एम. मुंशी

View Answer

Related Questions - 3


जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?


A) एम. हिदायतुल्लाह
B) ए.एस. अहमदी
C) ए. एस. आनन्द
D) पी.एन.भगवती

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किसे कानूनी अधिकार होता है ?


A) योजना आयोग
B) निर्वाचन आयोग
C) वित्त आयोग
D) संघ लोक सेवा आयोग

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

1 15 अगस्त, 1947 को केन्द्र में मन्त्रालयों की संख्या 18 थी
2 वर्तमान में केन्द्र में मन्त्रालयों की संख्या 36 है

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

View Answer