Question :
A) संविधान की प्रस्तावना में
B) संविधान की चौथी अनुसूची में
C) संविधान की तीसरी अनुसूची में
D) राज्य के नीति-निदेशक तत्व
Answer : D
मूल संविधान के कौनसे भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है ?
A) संविधान की प्रस्तावना में
B) संविधान की चौथी अनुसूची में
C) संविधान की तीसरी अनुसूची में
D) राज्य के नीति-निदेशक तत्व
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
विधि के प्रश्न पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है ?
A) प्रधानमंत्री को
B) राष्ट्रमंत्री को
C) किसी भी उच्च न्यायालय को
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 2
दिसम्बर 1948 में जे. वी. पी. समिति, जिसके सदस्य जवाहरलाल नेहरु, वल्लभ भाई पटेल तथा पट्टाभि सीतामैया थे, का गठन किस उद्देश्य से किया गया ?
A) देश में धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना पर विचार करने के लिए।
B) राज्यों को भाषा के आधार पर पुनर्गठित करने के लिए।
C) देशी रियासतों के भारत में विलय के फलस्वरुप उनके शासकों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि निश्चित करने के लिए।
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।
Related Questions - 3
‘समान नागरिक संहिता’ (Common Civil Code) किस राज्य में लागू है ?
A) जम्मू-कश्मीर
B) नागालैंड
C) गोवा
D) मिजोरम
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद् रख सकती है ?
A) अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion)
B) भर्त्सना प्रस्ताव (Censure Motion)
C) स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion)
D) विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion)
Related Questions - 5
किसने कहा था- राष्ट्र का निति-निदेशक तत्व ऐसा चेक है जिसे सुविधापूर्वक भुनाया जा सकता है ?
A) के. एम. मुंशी
B) बी. आर. अम्बेडकर
C) के. टी शाह
D) राजेन्द्र प्रसाद