Question :

मूल संविधान के कौनसे भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है ?


A) संविधान की प्रस्तावना में
B) संविधान की चौथी अनुसूची में
C) संविधान की तीसरी अनुसूची में
D) राज्य के नीति-निदेशक तत्व

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


राष्ट्रीय गान के अनिवार्य रुप से गाए जाने के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें

 

1 यह भाषण देने तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
2 यह अंतःकरण, धर्म के मानने तथा उसका प्रसार करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
3 कानून में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है जो किसी व्यक्ति को राष्ट्रीय गान गाने के लिए बाध्य कर सकें

 

उपरोक्त कथनों में से


A) 1 तथा 2 ठीक हैं
B) 2 तथा 3 ठीक हैं
C) 1, 2 तथा 3 ठीक हैं
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मूलभूत (मौलिक) अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य है -


A) समाज के समाजवादी ढाँचे को बढ़ावा देना
B) व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
C) न्यायापालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
D) उपर्युक्त सभी को सुनिश्चिम करना

View Answer

Related Questions - 3


भारत के प्रथम विधि अधिकारों के रुप में कौन जाना जाता है ?


A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
B) भारत का विधि मंत्री
C) भारत का महान्यायवादी
D) विधि सचिव

View Answer

Related Questions - 4


संसदीय शासन में वास्तविक/कार्यपालिका शाक्ति किसके पास होती है ?


A) संसद
B) प्रधानमंत्री
C) राष्ट्रपति
D) नौकरशाही

View Answer

Related Questions - 5


यह आह्वान किसने किया है “प्रकृति को वापस जाओ” ?


A) प्लैटो
B) ऐरिस्टोटल
C) रुसो
D) हाब्स

View Answer