Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

 

1 भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए रीति, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की रीति के समान है.

2 उच्च न्यायालय का कोई स्थायी न्यायाधीश अपने पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात् भारत में किसी भी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन (Plead) नहीं कर सकता


उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


स्वतंत्रता के अधिकार को किस आधार पर सीमित किया जा सकता है ?


A) राज्य की सुरक्षा के हित में।
B) दूसरे देशों के साथ मित्रतापूर्ण सम्बन्धों के लिए।
C) सार्वजनिक व्यवस्था के लिए।
D) उपरोक्त सभी के आधार पर।

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है ?


A) अनुच्छेद 32
B) अनुच्छेद 40
C) अनुच्छेद 48
D) अनुच्छेद 78

View Answer

Related Questions - 3


नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता किस अनुच्छेद में है ?


A) 44
B) 46
C) 45
D) 48

View Answer

Related Questions - 4


जम्मू-कश्मीर राज्य का संविधान किसने बनाया ?


A) उसी संविधान सभा ने जिसने भारत के संविधान का निर्णय किया।
B) एक विशेष संविधान सभा द्वारा जिसका गठन संसद द्वारा किया गया।
C) राज्य द्वारा स्थापित एक विशेष संविधान सभा द्वारा।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन लोक सभा तथा राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन में सभापतित्व करता है ?


A) चेयरमैन राज्य सभा
B) स्पीकर
C) प्रधानमंत्री
D) प्रोटेम स्पीकर

View Answer