Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

 

1 भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए रीति, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की रीति के समान है.

2 उच्च न्यायालय का कोई स्थायी न्यायाधीश अपने पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात् भारत में किसी भी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन (Plead) नहीं कर सकता


उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है -


A) राज्यों का समूह
B) राज्यों का फेडरेशन
C) राज्यों का कन्फेडेरेशन
D) राज्यों का यूनियन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र संघीय क्षेत्र की सूची में गलती से सम्मिलित किया गया है ?


A) चण्डीगढ़
B) पांडेचेरी
C) त्रिपुरा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

View Answer

Related Questions - 4


हमारे संविधान के अनुसार, राज्य-सभा का कार्यकाल -


A) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है
B) प्रत्येक पाँच वर्ष में समाप्त हो जाता है
C) प्रत्येक छः वर्ष में समाप्त हो जाता है
D) समाप्त होने का विषय नहीं है

View Answer

Related Questions - 5


किसने कहा था- राष्ट्र का निति-निदेशक तत्व ऐसा चेक है जिसे सुविधापूर्वक भुनाया जा सकता है ?


A) के. एम. मुंशी
B) बी. आर. अम्बेडकर
C) के. टी शाह
D) राजेन्द्र प्रसाद

View Answer