Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

 

1 भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए रीति, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की रीति के समान है.

2 उच्च न्यायालय का कोई स्थायी न्यायाधीश अपने पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात् भारत में किसी भी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन (Plead) नहीं कर सकता


उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?


A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)

View Answer

Related Questions - 2


स्वतंत्रता के अधिकार को किस आधार पर सीमित किया जा सकता है ?


A) राज्य की सुरक्षा के हित में।
B) दूसरे देशों के साथ मित्रतापूर्ण सम्बन्धों के लिए।
C) सार्वजनिक व्यवस्था के लिए।
D) उपरोक्त सभी के आधार पर।

View Answer

Related Questions - 3


विधि के प्रश्न पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है ?


A) प्रधानमंत्री को
B) राष्ट्रमंत्री को
C) किसी भी उच्च न्यायालय को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 4


सम्पूर्ण देश को कितनी क्षेत्रिय परिषदों में बांटा गया है ?


A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 5


भारत के प्रथम विधि अधिकारों के रुप में कौन जाना जाता है ?


A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
B) भारत का विधि मंत्री
C) भारत का महान्यायवादी
D) विधि सचिव

View Answer