राष्ट्रीय गान के अनिवार्य रुप से गाए जाने के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें
1 यह भाषण देने तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
2 यह अंतःकरण, धर्म के मानने तथा उसका प्रसार करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
3 कानून में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है जो किसी व्यक्ति को राष्ट्रीय गान गाने के लिए बाध्य कर सकें
उपरोक्त कथनों में से
A) 1 तथा 2 ठीक हैं
B) 2 तथा 3 ठीक हैं
C) 1, 2 तथा 3 ठीक हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निम्न में से यह कौन सुनिश्चित करता है कि संचित निधि में से कोई भी खर्च संसद की अनुमति के बिना नहीं किया जाता -
A) वित्त आयोग
B) नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
C) भारत का महान्यायवादी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा ?
A) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल
B) संघीय संसद
C) उच्चतम न्यायालय
D) संघ लोक सेवा आयोग
Related Questions - 3
कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं
A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 4
भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने से पहले किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम कितने समय तक भारत में रहना अनिवार्य है ?
A) 14 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 7 वर्ष
D) 10 वर्ष
Related Questions - 5
1948 में सरकार द्वारा भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के मामले में परीक्षण हेतु नियुक्त प्रथम आयोग के प्रमुख कौन था ?
A) न्यायाधीश वांचू
B) एम. सी. महाजन
C) एस. के. धार
D) इनमें के कोई नहीं