Question :

भारतीय संविधान नागरिकता देता है


A) जन्म के आधार पर
B) निवास के आधार पर
C) देशीयकरण (नेचरलाइजेशन) के आधार पर
D) उपर्युक्त सभी के आधार पर

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुत्र (Brain Child) है -


A) न्यायमूर्ति भगवती
B) श्री राजीव गांधी
C) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
D) श्रीमति प्रतिभा पाटिल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था ?


A) बलवंत राय मेहता समिति की
B) अयंगर समिति की
C) स्वर्ण सिंह समिति की
D) ठक्कर आयोग की

View Answer

Related Questions - 3


14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जोखिम भरे काम पर न लगाना किस अधिकार के प्रति संरक्षण है ?


A) शोषण के विरुद्ध
B) दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
C) शिक्षा का अधिकार
D) रोजगार का अधिकार

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

 

1 कोई व्यक्ति जिसने किसी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रुप में पद धारण किया है, उच्चतम न्यायालय के सिवाय भारत मे किसी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन या कार्य नहीं कर सकता है
2 कोई व्यक्ति, भारत के किसी भी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में नियुक्ति के लिए अर्हित नहीं है, यदि उसने भारत के राज्यक्षेत्र मे कम-से-कम पाँच वर्ष कोई पद धारण नहीं किया हो।


उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

View Answer

Related Questions - 5


भारत के राष्ट्रपति ________की अनुशंसा पर लोक सभा को भंग कर सकते हैं ?


A) राज्य सभा
B) चुनाव आयोग
C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
D) मंत्रिपरिषद्

View Answer