Question :
A) जम्मू-कश्मीर
B) नागालैंड
C) गोवा
D) मिजोरम
Answer : C
‘समान नागरिक संहिता’ (Common Civil Code) किस राज्य में लागू है ?
A) जम्मू-कश्मीर
B) नागालैंड
C) गोवा
D) मिजोरम
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं
A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 पंजाब का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है.
2 केरल का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ लक्षद्वीप का प्रशासक भी होता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही है ?
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 3
संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है -
A) राज्यों का समूह
B) राज्यों का फेडरेशन
C) राज्यों का कन्फेडेरेशन
D) राज्यों का यूनियन
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किन राज्यों को पहले स्वायत्त राज्य तथा बाद में सम्पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया ?
A) मेघालय तथा सिक्किम
B) आसाम तथा बिहार
C) मेघालय व जम्मू और कश्मीर
D) नागालैण्ड तथा आसाम
Related Questions - 5
कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है ?
A) महान्यायवादी
B) एडवोकेट जनरल
C) महान्यायाभिकर्ता
D) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश