Question :
A) सर्वोच्च न्यायालय
B) निर्वाचन आयोग
C) मंत्रिपरिषद्
D) लोकसभा और राज्यसभा
Answer : B
राष्ट्रपति के चुनाव का निर्णय कौन करता है ?
A) सर्वोच्च न्यायालय
B) निर्वाचन आयोग
C) मंत्रिपरिषद्
D) लोकसभा और राज्यसभा
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
यह कौन सुनिश्चित करता है कि भारत को संचित निधि से कोई भी धन संसद की स्वीकृति के बिना खर्च न किया जाए ?
A) अनुमान समिति।
B) लोक लेखा समिति
C) भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
D) अन्तर्राजीय परिषद्
Related Questions - 2
राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति में किसकी सलाह लेता है ?
A) प्रधानमंत्री की
B) मुख्य न्यायाधीश की
C) मुख्यमंत्री की
D) अध्यक्ष की
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 पंजाब का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है.
2 केरल का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ लक्षद्वीप का प्रशासक भी होता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही है ?
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है ?
A) भारत के सभी न्यायालयों को
B) संसद को
C) राष्ट्रपति को
D) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को
Related Questions - 5
कार्यपालिका न्यायालय के पृथ्क्करण का सिद्धान्त संविधान के किस भाग में वर्णित हैं ?
A) प्रस्तावना
B) मौलिक अधिकार
C) नीती-निदेशक तत्व
D) सातवीं सूची