Question :
A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग
D) अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा आयोग
Answer : B
राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग
D) अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा आयोग
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
मूल संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को सात श्रेणियों में विभक्त किया गया परन्तु अब इसमें केवल -
A) 3 श्रेणियां है
B) 4 श्रेणियां है
C) 5 श्रेणियां है
D) 6 श्रेणियां है
Related Questions - 2
भारतीय संविधान में नीति निदेशक तत्वों के समावेशन का उद्देश्य है
A) सामाजिक लोकतन्त्र
B) गांधीवादी लोकतन्त्र
C) सामाजिक और लोकतन्त्र
D) राजनीतिक लोकतन्त्र
Related Questions - 3
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है ?
A) अनुच्छेद 32
B) अनुच्छेद 40
C) अनुच्छेद 48
D) अनुच्छेद 78
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 केवल राज्य सभा में यह शक्ति निहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बन सकती है
2 आपात की अद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोक सभा द्वारा पारित किए जाते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 5
नागरिकता प्राप्त करने से सम्बन्धित शर्ते निर्धारित करने का अधिकार किस के पास है ?
A) चुनाव आयोग
B) संसद
C) राष्ट्रपति
D) संसद तथा राज्य विधान सभाओं के पास संयुक्त रुप से।