Question :

भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


राष्ट्रपति को जम्मू व कश्मीर राज्य में संकट की घोषणा करने के लिए -


A) संसद की पूर्व अनुमति लेनी पड़ती है
B) भारत के मुख्य न्यायाधीश की अनुमति लेनी पड़ती है।
C) राज्य विधायिका की अनुमति लेनी पड़ती है।
D) राज्यपाल की अनुमति लेनी पड़ती है।

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय संविधान में नीति निदेशक तत्वों के समावेशन का उद्देश्य है


A) सामाजिक लोकतन्त्र
B) गांधीवादी लोकतन्त्र
C) सामाजिक और लोकतन्त्र
D) राजनीतिक लोकतन्त्र

View Answer

Related Questions - 3


मूल कर्त्तव्यों का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में है ?


A) अनुच्छेद 51
B) अनुच्छेद 57
C) अनुच्छेद 51-A
D) अनुच्छेद 24-D

View Answer

Related Questions - 4


जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?


A) एम. हिदायतुल्लाह
B) ए.एस. अहमदी
C) ए. एस. आनन्द
D) पी.एन.भगवती

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय संविधान के किसे अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है ?


A) अनुच्छेद 14
B) अनुच्छेद 25
C) अनुच्छेद 21A
D) अनुच्छेद 19(1)

View Answer