Question :

भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


दिसम्बर 1948 में जे. वी. पी. समिति, जिसके सदस्य जवाहरलाल नेहरु, वल्लभ भाई पटेल तथा पट्टाभि सीतामैया थे, का गठन किस उद्देश्य से किया गया ?


A) देश में धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना पर विचार करने के लिए।
B) राज्यों को भाषा के आधार पर पुनर्गठित करने के लिए।
C) देशी रियासतों के भारत में विलय के फलस्वरुप उनके शासकों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि निश्चित करने के लिए।
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।

View Answer

Related Questions - 2


राज्य पुनर्वठन आयोग ने 1 नवम्बर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाए ?


A) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य
B) 17 राज्य एवं 6 संघ राज्य
C) 14 राज्य एवं 8 संघ राज्य
D) 17 राज्य एवं 8 संघ राज्य

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन लोक सभा तथा राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन में सभापतित्व करता है ?


A) चेयरमैन राज्य सभा
B) स्पीकर
C) प्रधानमंत्री
D) प्रोटेम स्पीकर

View Answer

Related Questions - 4


‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार ’ यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है ?


A) अनुच्छेद 48A
B) अनुच्छेद 51A
C) अनुच्छेद 56
D) अनुच्छेद 21

View Answer

Related Questions - 5


स्वतंत्रता के अधिकार को किस आधार पर सीमित किया जा सकता है ?


A) राज्य की सुरक्षा के हित में।
B) दूसरे देशों के साथ मित्रतापूर्ण सम्बन्धों के लिए।
C) सार्वजनिक व्यवस्था के लिए।
D) उपरोक्त सभी के आधार पर।

View Answer