Question :

भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


संविधान की अनुसूची -6 इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती है ?


A) असम
B) मेघालय
C) त्रिपुरा
D) मणिपुर

View Answer

Related Questions - 2


मूल संविधान ने अंग्रेजी को संविधान लागू होने की तिथि से 15 वर्ष तक सरकारी भाषा के रुप में प्रयोग की अनुमति दी थी। उसके उपरान्त इसके प्रयोग की अनुमति -


A) संविधान में संशोधन द्वारा की गई।
B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई।
C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई ।
D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अन्तर्गत दी गई।

View Answer

Related Questions - 3


प्रशासनिक प्राधिकरण (Tribunal) के निर्णय के विरुद्ध कोई भी पीड़ित सरकारी कर्मचारी निम्न में से किस के सम्मुख अपील कर सकता है ?


A) राष्ट्रपति
B) सर्वोच्च न्यायालय
C) उच्च न्यायालय
D) B व C दोनों

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) भारत में प्रत्येक राज्य के राज्यक्षेत्र में एक उच्च न्यायालय विद्यमान है.


कारण (R) भारत के संविधान में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय हो


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था ?


A) बलवंत राय मेहता समिति की
B) अयंगर समिति की
C) स्वर्ण सिंह समिति की
D) ठक्कर आयोग की

View Answer