Question :

भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतन्त्रता का अंग माना गया है ?


A) अनुच्छेद 24
B) अनुच्छेद 25
C) अनुच्छेद 26
D) अनुच्छेद 27

View Answer

Related Questions - 2


नए राज्यों के निर्माण अथवा वर्तमान राज्यों की सीमाएं बदलने की शाक्ति किस के पास है ?


A) राष्ट्रपति
B) संसद
C) चुनाव आयोग
D) उपरोक्त में से किसी के पास भी नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राज्यपाल को वेतन तथा भत्ता दिया जाता है -


A) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ स्टेट से
B) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ इण्डिया से
C) कंटिन्जेन्सी फण्ड ऑफ स्टेट से
D) A और B दोनों द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता किस अनुच्छेद में है ?


A) 44
B) 46
C) 45
D) 48

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

1 भारत के संविधान में उपबन्ध है कि समस्त कैबिनेट मंत्री अनिवार्य रुप से केवल लोक सभा के ही आसीन सदस्य होंगे
2 केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय संसदीय कार्य मन्त्रालय के निदेशाधीन कार्य करता है

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

View Answer