Question :

भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष प्रमुख कौन है ?


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मुख्यमंत्री का सचिव
D) मुख्य सचिव

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) भारत में प्रत्येक राज्य के राज्यक्षेत्र में एक उच्च न्यायालय विद्यमान है.


कारण (R) भारत के संविधान में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय हो


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 3


किसकी अनुशंसा पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्यों को जोड़ा गया ?


A) संथानम रिपोर्ट पर
B) स्वर्ण सिंह रिपोर्ट पर
C) अशोक मेहता रिपोर्ट पर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


अनुच्छेद 352 के अंतर्गत लागू आपात स्थिति के दौरान निम्नलिखित में से कौन-से संवैधानिक उपबन्ध निलम्बित रहते हैं ?


A) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
B) संविधान संशोधन प्रक्रिया
C) मूल अधिकार
D) न्यायिक समीक्षा

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय संविधान में नीति निदेशक तत्वों के समावेशन का उद्देश्य है


A) सामाजिक लोकतन्त्र
B) गांधीवादी लोकतन्त्र
C) सामाजिक और लोकतन्त्र
D) राजनीतिक लोकतन्त्र

View Answer