Question :

भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है ?


A) लोकसभा
B) राज्यसभा
C) संसद के किसी भी सदन द्वारा
D) उपरोक्त में से किसी क द्वारा नहीं

View Answer

Related Questions - 2


क्षेत्रिय परिषदों का प्रयोजन-


A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।

View Answer

Related Questions - 3


प्रशासनिक प्राधिकरण (Tribunal) के निर्णय के विरुद्ध कोई भी पीड़ित सरकारी कर्मचारी निम्न में से किस के सम्मुख अपील कर सकता है ?


A) राष्ट्रपति
B) सर्वोच्च न्यायालय
C) उच्च न्यायालय
D) B व C दोनों

View Answer

Related Questions - 4


संसदीय शासन में वास्तविक/कार्यपालिका शाक्ति किसके पास होती है ?


A) संसद
B) प्रधानमंत्री
C) राष्ट्रपति
D) नौकरशाही

View Answer

Related Questions - 5


संविधान द्वारा मान्य क्षेत्रिय भाषाओं को किस सूची में सम्मिलित किया गया है ?


A) IV
B) VI
C) VII
D) VIII

View Answer