Question :
A) कथन और कारण दोनों सही हैं तथा कारण कथन को स्पष्ट करता है
B) कथन और कारण दोनों सही हैं, परन्तु कारण कथन को स्पष्ट नहीं करता
C) कथन सही है, परन्तु कारण गलत है
D) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है
Answer : C
कथन -
अपने कार्यकाल के दौरान भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता
कारण -
राष्ट्रपति का पद संविधान के ऊपर होता है.
A) कथन और कारण दोनों सही हैं तथा कारण कथन को स्पष्ट करता है
B) कथन और कारण दोनों सही हैं, परन्तु कारण कथन को स्पष्ट नहीं करता
C) कथन सही है, परन्तु कारण गलत है
D) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
भारत की नागरिकता के लिए प्रार्थनापत्र देने से पूर्व किसी भी व्यक्ति को भारत में कितनी अवधि का निवास आवश्यक है ?
A) 14 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 10 वर्ष
Related Questions - 2
इनमें से कौन राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में सम्मिलित नहीं है ?
A) मद्यनिषेध (Prohibition of liquor)
B) काम का अधिकार (Right to work)
C) समान कार्य हेतु समान वेतन
D) सूचना का अधिकार
Related Questions - 3
‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार ’ यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है ?
A) अनुच्छेद 48A
B) अनुच्छेद 51A
C) अनुच्छेद 56
D) अनुच्छेद 21
Related Questions - 4
भले ही हिन्दी भारत की सरकारी भाषा है परन्तु अंग्रेजी को भी सरकारी भाषा के रुप में बने रहने की अनुमति-
A) 1999 तक दी गई हैं।
B) 2000 तक दी गई हैं।
C) 2010 तक दी गई हैं।
D) अनिश्चित अवधि के लिए दी गई।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से लोक सभा के अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) कभी भी नहीं रहे ?
A) के.वी.के. सुन्दरम्
B) जी.एस. ढिल्लो
C) बलिराम भगत
D) हुकुम सिंह