Question :

कथन -


अपने कार्यकाल के दौरान भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता

 

कारण -


राष्ट्रपति का पद संविधान के ऊपर होता है.


A) कथन और कारण दोनों सही हैं तथा कारण कथन को स्पष्ट करता है
B) कथन और कारण दोनों सही हैं, परन्तु कारण कथन को स्पष्ट नहीं करता
C) कथन सही है, परन्तु कारण गलत है
D) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किसकी अनुशंसा पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्यों को जोड़ा गया ?


A) संथानम रिपोर्ट पर
B) स्वर्ण सिंह रिपोर्ट पर
C) अशोक मेहता रिपोर्ट पर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार रोक दिए जाते है


A) चुनाव नतीजों के निर्धारित समय से 48 घण्टे पहले
B) वास्तविक मतदान के 48 घण्टे पहले
C) वास्तविक मतदान के 24 घण्टे पहले
D) वास्तविक मतदान के 36 घण्टे पहले

View Answer

Related Questions - 3


भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य हैं ?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -


1) लोक सभा अध्यक्ष में यह शक्ति निहित है कि वह सदन को अनिश्चित काल तक स्थागित कर दे, परन्तु सत्रावसान होने पर केवल राष्ट्रपति ही सदन को आहूत कर सकते हैं
2) यद्यपि लोक सभा को भंग करने का राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक आदेश न भी हो तब भी, ऐसी स्थिति
छोड़कर जब लोक सभा समय से पहले भंग कर दी गयी हो या उसकी अवधि बढ़ा दी गई हो, पाँच वर्ष की अवधि खत्म हो जाने पर लोक सभा स्वतः भंग हो जाती है
3) लोक सभा के भंग हो जाने के पश्चात् भी सदन की अगली बैठक से एकदम ठीक पहले तक लोक सभा के अध्यक्ष अपने पद पर आसीन रहते हैं

 

उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 5


किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धान्त (Policy of Dual Citizenship) स्वीकार किया गया है ?


A) भारत
B) कनाडा
C) आस्ट्रेलिया
D) संयुक्त राज्य अमेरिका

View Answer