Question :

मूलभूत (मौलिक) अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य है -


A) समाज के समाजवादी ढाँचे को बढ़ावा देना
B) व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
C) न्यायापालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
D) उपर्युक्त सभी को सुनिश्चिम करना

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


कौनसा मौलिक अधिकार अब मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया है ?


A) संवैधानिक संरक्षण का अधिकार
B) सम्पत्ति का अधिकार
C) भाषण की स्वतन्त्रता का अधिकार
D) उपरोक्त सभी अधिकार

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौनसी सरकारिया आयोग की एक अग्रणीय सिफारिश है ?


A) अखिल भारतीय सेवाओं को समाप्त करना।
B) क्षेत्रिय परिषदों को सक्रिय करना।
C) वित्त आयोग तथा योजना आयोग के वर्तमान कार्य-विभाजन में गम्भीर परिवर्तन करना।
D) क्षेत्रिय परिषदों को समाप्त करना।

View Answer

Related Questions - 3


भारत के संविधान में तीन प्रकार की सेवाओं का उल्लेख है जो कि इस प्रकार है -


A) नौसेना, वायु सेना तथा थल सेना।
B) असैनिक, सैनिक तथा अर्द्ध-सैनिक
C) अखिल भारतीय सेवाएं, केन्द्रीय सेवाएं तथा राज्जीय सेवाएं।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भारत सरकार में सर्वोच्य शासकीय अधिकारी कौन है ?


A) दिल्ली के उपराज्यपाल
B) भारत के रक्षा सचिव
C) भारत के मंत्रिमण्डल सचिव
D) भारत के प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव

View Answer

Related Questions - 5


भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?


A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)

View Answer