Question :

मूल संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को सात श्रेणियों में विभक्त किया गया परन्तु अब इसमें केवल -


A) 3 श्रेणियां है
B) 4 श्रेणियां है
C) 5 श्रेणियां है
D) 6 श्रेणियां है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


सरकारिया आयोग गठित हुआ था समीक्षा करने के लिए -


A) राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के मध्य सम्बन्धों की
B) विधायिका और कार्यपालिका के मध्य सम्बन्धों की
C) कार्यपालिका और न्यायपालिका के मध्य सम्बन्धों की
D) संघ और राज्यों के मध्य सम्बन्धों की

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से एक भारत संघ का सहराज्य था और बाद में पूरा राज्य बन गया ।


A) अरुणाचल प्रदेश
B) सिक्किम
C) झारखंड
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 3


संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अन्तराल में होना आवश्यक है ?


A) 14 दिन
B) 7 माह
C) 3 माह
D) 1 माह

View Answer

Related Questions - 4


यह कौन सुनिश्चित करता है कि भारत को संचित निधि से कोई भी धन संसद की स्वीकृति के बिना खर्च न किया जाए ?


A) अनुमान समिति।
B) लोक लेखा समिति
C) भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
D) अन्तर्राजीय परिषद्

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

1 भारत के संविधान में उपबन्ध है कि समस्त कैबिनेट मंत्री अनिवार्य रुप से केवल लोक सभा के ही आसीन सदस्य होंगे
2 केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय संसदीय कार्य मन्त्रालय के निदेशाधीन कार्य करता है

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

View Answer