Question :

कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं


A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


भारत की देशी रियासतों के विलय में जिन दो व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह थे -


A) सरदार पटेल तथा जवाहरलाल नेहरु
B) सरदार पटेल तथा वी. पी. मैनन
C) सरदार पटेल तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
D) सरदार पटेल तथा के. एम. मुंशी

View Answer

Related Questions - 2


लोक सभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है -


A) 18 वर्ष
B) 21 वर्ष
C) 25 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


क्षेत्रिय परिषदों का प्रयोजन-


A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसा आयोग भारत के संविधान के एक अनुच्छेद के अन्तर्गत सुस्पष्ट उपबन्ध के पालन में गठिन हुआ ?


A) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
B) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
C) निर्वाचन आयोग
D) केन्द्रीय सर्तकता आयोग

View Answer

Related Questions - 5


संविधान की अनुसूची -6 इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती है ?


A) असम
B) मेघालय
C) त्रिपुरा
D) मणिपुर

View Answer