कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं
A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
हम न्यायिक पुनरावलोकन (Judicial Review) की व्यवस्था रखते हैं
A) केवल भारत में
B) केवल यू. के. में
C) केवल यू. एस. ए. में
D) भारत और यू. एस. ए. दोनों में
Related Questions - 2
भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुत्र (Brain Child) है -
A) न्यायमूर्ति भगवती
B) श्री राजीव गांधी
C) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
D) श्रीमति प्रतिभा पाटिल
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्त्तव्य कौनसा है ?
A) न्यायापालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण
B) हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना एव महत्व प्रदान करना
C) बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा
D) छूआ-छूत की परम्परा को समाप्त करना
Related Questions - 4
भारत की नागरिकता प्राप्त करने तथा उसे समाप्त करने से सम्बन्धित विस्तृत प्रावधान -
A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 में उपलब्ध है।
B) अस्थायी सरकार द्वारा 1946 में जारी किए गए आदेश में उपलब्ध हैं।
C) 1955 में भारतीय संसद द्वारा पारित अध्यादेश में उपलब्ध है।
D) संविधान के भाग सात में दिए गए हैं
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 जिले में उच्चतम दण्ड न्यायालय, जिला और सेशन न्यायाधीश का न्यायालय होता है
2 जिला न्यायाधीश की नियुक्ति उच्च न्यायालय से परामर्श कर राज्यपाल द्वारा होती है
3 जिला न्यायाधीश की नियुक्ति का पात्र होने के लिए किसी व्यक्ति को सात वर्ष या उससे अधिक अवधि का अधिवक्ता या लीडर अथवा संघ या राज्य की न्यायिक सेवा में सेवारत पदाधिकारी होना चाहिए
4 यदि सेशन न्यायाधिश मृत्युदण्ड का निर्णय दे तब मृत्युदण्ड से पूर्व उच्च न्यायालय द्वारा उसका पुष्टिकरण अनिवार्य होता है
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 3 और 4
D) 1, 2, 3 और 4