Question :

कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं


A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है ?


A) भारत के सभी न्यायालयों को
B) संसद को
C) राष्ट्रपति को
D) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को

View Answer

Related Questions - 2


लोक सभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए अधिकारी कौन होता है ?


A) भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
B) भारत के एटर्नी जनरल (महान्यायवादी)
C) सॉलिसिटर जनरल (महान्यायाभिकर्ता)
D) भारत के राष्ट्रपति के सचिव

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसी सरकारिया आयोग की एक अग्रणीय सिफारिश है ?


A) अखिल भारतीय सेवाओं को समाप्त करना।
B) क्षेत्रिय परिषदों को सक्रिय करना।
C) वित्त आयोग तथा योजना आयोग के वर्तमान कार्य-विभाजन में गम्भीर परिवर्तन करना।
D) क्षेत्रिय परिषदों को समाप्त करना।

View Answer

Related Questions - 4


भारत में नागरिकता सम्बन्धी विधान बनाने का प्राधिकार प्राप्त है -


A) संसद को
B) लोक सभा को
C) राज्य सभा को
D) राज्य विधानमण्डलों को

View Answer

Related Questions - 5


मूल संविधान के कौनसे भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है ?


A) संविधान की प्रस्तावना में
B) संविधान की चौथी अनुसूची में
C) संविधान की तीसरी अनुसूची में
D) राज्य के नीति-निदेशक तत्व

View Answer