Question :
A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Answer : C
कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं
A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
मूल संविधान ने अंग्रेजी को संविधान लागू होने की तिथि से 15 वर्ष तक सरकारी भाषा के रुप में प्रयोग की अनुमति दी थी। उसके उपरान्त इसके प्रयोग की अनुमति -
A) संविधान में संशोधन द्वारा की गई।
B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई।
C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई ।
D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अन्तर्गत दी गई।
Related Questions - 2
उस संघ राज्य क्षेत्र का नाम बताइए जहाँ निर्वाचित विधान सभा और मंत्रिपरिषद् है ?
A) अंडमान व निकोवार
B) लक्षद्वीप
C) दमन व दीव
D) पांडिचेरी
Related Questions - 3
भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने से पहले किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम कितने समय तक भारत में रहना अनिवार्य है ?
A) 14 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 7 वर्ष
D) 10 वर्ष
Related Questions - 4
जम्मू-कश्मीर राज्य का संविधान किसने बनाया ?
A) उसी संविधान सभा ने जिसने भारत के संविधान का निर्णय किया।
B) एक विशेष संविधान सभा द्वारा जिसका गठन संसद द्वारा किया गया।
C) राज्य द्वारा स्थापित एक विशेष संविधान सभा द्वारा।
D) इनमें से कोई नहीं