Question :

लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा ?


A) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल
B) संघीय संसद
C) उच्चतम न्यायालय
D) संघ लोक सेवा आयोग

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


भारतीय संविधान यह प्रावधान करता है कि किसी भी विद्यानसभा में 60 से कम सदस्य नहीं हो सकते हैं। निम्नलिखित किस राज्य की विधानसभा इसका अपवाद है ?


A) त्रिपुरा
B) मेघालय
C) सिक्किम
D) मणिपुर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्त्तव्य कौनसा है ?


A) न्यायापालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण
B) हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना एव महत्व प्रदान करना
C) बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा
D) छूआ-छूत की परम्परा को समाप्त करना

View Answer

Related Questions - 3


भले ही हिन्दी भारत की सरकारी भाषा है परन्तु अंग्रेजी को भी सरकारी भाषा के रुप में बने रहने की अनुमति-


A) 1999 तक दी गई हैं।
B) 2000 तक दी गई हैं।
C) 2010 तक दी गई हैं।
D) अनिश्चित अवधि के लिए दी गई।

View Answer

Related Questions - 4


‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार ’ यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है ?


A) अनुच्छेद 48A
B) अनुच्छेद 51A
C) अनुच्छेद 56
D) अनुच्छेद 21

View Answer

Related Questions - 5


संविधान द्वारा मान्य क्षेत्रिय भाषाओं को किस सूची में सम्मिलित किया गया है ?


A) IV
B) VI
C) VII
D) VIII

View Answer