दिसम्बर 1948 में जे. वी. पी. समिति, जिसके सदस्य जवाहरलाल नेहरु, वल्लभ भाई पटेल तथा पट्टाभि सीतामैया थे, का गठन किस उद्देश्य से किया गया ?
A) देश में धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना पर विचार करने के लिए।
B) राज्यों को भाषा के आधार पर पुनर्गठित करने के लिए।
C) देशी रियासतों के भारत में विलय के फलस्वरुप उनके शासकों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि निश्चित करने के लिए।
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
सरकारिया आयोग गठित हुआ था समीक्षा करने के लिए -
A) राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के मध्य सम्बन्धों की
B) विधायिका और कार्यपालिका के मध्य सम्बन्धों की
C) कार्यपालिका और न्यायपालिका के मध्य सम्बन्धों की
D) संघ और राज्यों के मध्य सम्बन्धों की
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 कोई व्यक्ति जिसने किसी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रुप में पद धारण किया है, उच्चतम न्यायालय के सिवाय भारत मे किसी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन या कार्य नहीं कर सकता है
2 कोई व्यक्ति, भारत के किसी भी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में नियुक्ति के लिए अर्हित नहीं है, यदि उसने भारत के राज्यक्षेत्र मे कम-से-कम पाँच वर्ष कोई पद धारण नहीं किया हो।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 3
‘समान नागरिक संहिता’ (Common Civil Code) किस राज्य में लागू है ?
A) जम्मू-कश्मीर
B) नागालैंड
C) गोवा
D) मिजोरम
Related Questions - 4
संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है -
A) राज्यों का समूह
B) राज्यों का फेडरेशन
C) राज्यों का कन्फेडेरेशन
D) राज्यों का यूनियन
Related Questions - 5
भारतीय राष्ट्रपति के रिक्त पद को भर दिया जाना चाहिए -
A) 90 दिनों में
B) 6 माह में
C) एक वर्ष में
D) संसद द्वारा निर्धारित अवधि में