निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 कोई व्यक्ति जिसने किसी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रुप में पद धारण किया है, उच्चतम न्यायालय के सिवाय भारत मे किसी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन या कार्य नहीं कर सकता है
2 कोई व्यक्ति, भारत के किसी भी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में नियुक्ति के लिए अर्हित नहीं है, यदि उसने भारत के राज्यक्षेत्र मे कम-से-कम पाँच वर्ष कोई पद धारण नहीं किया हो।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं
A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 2
कौनसा विषय 42वां संशोधन द्वारा 1976 में राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में सम्मिलित किया गया ?
A) स्वास्थ्य
B) शिक्षा
C) जनसंख्या
D) उपरोक्त सभी।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौनसा अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है ?
A) हड़ताल करने का अधिकार
B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
C) समानता का अधिकार
D) र्धामिक स्वतंत्रता अधिकार
Related Questions - 4
भारत में शून्यकाल में संसद में हस्तक्षेप की प्रथा का प्रारम्भ कब हुआ ?
A) 1964
B) 1975
C) 1984
D) 1962
Related Questions - 5
संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अन्तराल में होना आवश्यक है ?
A) 14 दिन
B) 7 माह
C) 3 माह
D) 1 माह