Question :

किसकी अनुशंसा पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्यों को जोड़ा गया ?


A) संथानम रिपोर्ट पर
B) स्वर्ण सिंह रिपोर्ट पर
C) अशोक मेहता रिपोर्ट पर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत कौनसा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है ?


A) अनुच्छेद 17
B) अनुच्छेद 19
C) अनुच्छेद 23
D) अनुच्छेद 24

View Answer

Related Questions - 2


भारत में एक नए राज्य की स्थापना -


A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।

View Answer

Related Questions - 3


भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपना पद धारण करता है।


A) 6 वर्ष के लिए
B) राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त
C) 6 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो उस तक
D) 5 वर्ष के लिए या 60 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो उस तक

View Answer

Related Questions - 4


जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमन्त्री की कार्य-अवधि होती है -


A) चार वर्ष
B) पाँच वर्ष
C) छह वर्ष
D) सात वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


यह कौन सुनिश्चित करता है कि भारत को संचित निधि से कोई भी धन संसद की स्वीकृति के बिना खर्च न किया जाए ?


A) अनुमान समिति।
B) लोक लेखा समिति
C) भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
D) अन्तर्राजीय परिषद्

View Answer