Question :

भारत सरकार ने किन देशों में बसने वाले भारतीय प्रवासियों को दोहरी नागरिकता प्रदान की है ?


A) वह देश जिन के साथ भारत के राजनायिक सम्बन्ध है।
B) केवल गल्फ क्षेत्र के देश।
C) केवल कुछ देशों में।
D) सभी देशों में।

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है ?


A) देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
B) लिंग समानता का अधिकार
C) सूचना का अधिकार
D) शोषण के विरुद्ध अधिकार

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?


A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351

View Answer

Related Questions - 3


विभिन्न संघीय क्षेत्रों का प्रशासनिक ढांचा -


A) संविधान द्वारा निर्धारित किया गया है
B) संघीय गृहमंत्री द्वारा निर्धारित किया जाता है।
C) संसद द्वारा निर्धारित किया जाता है
D) राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित किया जाता है

View Answer

Related Questions - 4


उस संघ राज्य क्षेत्र का नाम बताइए जहाँ निर्वाचित विधान सभा और मंत्रिपरिषद् है ?


A) अंडमान व निकोवार
B) लक्षद्वीप
C) दमन व दीव
D) पांडिचेरी

View Answer

Related Questions - 5


मूल संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को सात श्रेणियों में विभक्त किया गया परन्तु अब इसमें केवल -


A) 3 श्रेणियां है
B) 4 श्रेणियां है
C) 5 श्रेणियां है
D) 6 श्रेणियां है

View Answer