Question :

राज्य में दूसरे सदन की स्थापना या उसे रद्दे करने से सम्बन्धित कौनसी सही विधि है ?


A) लोकसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव
B) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव
C) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित और पारित विधि द्वारा
D) लोकसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है -


A) राज्यों का समूह
B) राज्यों का फेडरेशन
C) राज्यों का कन्फेडेरेशन
D) राज्यों का यूनियन

View Answer

Related Questions - 2


लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा अधिकारिक तौर पर एक राजनीतिक दल अथवा राजनीतिक दलों के गठबन्ध को विषक्ष की मान्यता देने हेतु कम-से-कम होने चाहिए -


A) 55 सदस्य
B) 60 सदस्य
C) 80 सदस्य
D) लोक सभा की कुल सदस्यता का

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव (Vote of No-confidence) लाया गया था, कौन था ?


A) वी. आर. झाखड़
B) जी. वी. मावलंकर
C) हुकुम सिंह
D) के. एस. हेगड़े

View Answer

Related Questions - 4


जिन संघीय क्षेत्रों में विधान सभा नहीं है वहां कानून पारित करने का अधिकार -


A) संघीय गृह मन्त्रालय के पास है
B) संसद के पास है
C) राष्ट्रपति के पास है
D) मुख्य प्रशासक के पास है

View Answer

Related Questions - 5


अनुच्छेद 352 के अंतर्गत लागू आपात स्थिति के दौरान निम्नलिखित में से कौन-से संवैधानिक उपबन्ध निलम्बित रहते हैं ?


A) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
B) संविधान संशोधन प्रक्रिया
C) मूल अधिकार
D) न्यायिक समीक्षा

View Answer