Question :
A) लोकसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव
B) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव
C) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित और पारित विधि द्वारा
D) लोकसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव
Answer : B
राज्य में दूसरे सदन की स्थापना या उसे रद्दे करने से सम्बन्धित कौनसी सही विधि है ?
A) लोकसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव
B) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव
C) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित और पारित विधि द्वारा
D) लोकसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्त्तव्य कौनसा है ?
A) न्यायापालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण
B) हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना एव महत्व प्रदान करना
C) बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा
D) छूआ-छूत की परम्परा को समाप्त करना
Related Questions - 2
भारत में एक नए राज्य की स्थापना -
A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
Related Questions - 3
भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?
A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)
Related Questions - 4
मूल संविधान ने अंग्रेजी को संविधान लागू होने की तिथि से 15 वर्ष तक सरकारी भाषा के रुप में प्रयोग की अनुमति दी थी। उसके उपरान्त इसके प्रयोग की अनुमति -
A) संविधान में संशोधन द्वारा की गई।
B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई।
C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई ।
D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अन्तर्गत दी गई।
Related Questions - 5
निम्न नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धांन्त गांधीवादी विचारधारा पर आधारित है -
1 ग्राम पंचायतों का संगठन
2 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा।
3 दवाई के रुप में छोड़कर सभी नशीले पदार्थो के सेवन पर प्रतिबन्ध
4 कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के विकास के लिए कार्य करना।
A) 1 तथा 2
B) 2, 3 तथा 4
C) 1, 3 तथा 4
D) 1, 2, 3 तथा 4