Question :

राज्य में दूसरे सदन की स्थापना या उसे रद्दे करने से सम्बन्धित कौनसी सही विधि है ?


A) लोकसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव
B) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव
C) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित और पारित विधि द्वारा
D) लोकसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यह कौन सुनिश्चित करता है कि भारत को संचित निधि से कोई भी धन संसद की स्वीकृति के बिना खर्च न किया जाए ?


A) अनुमान समिति।
B) लोक लेखा समिति
C) भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
D) अन्तर्राजीय परिषद्

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से लोक सभा के अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) कभी भी नहीं रहे ?


A) के.वी.के. सुन्दरम्
B) जी.एस. ढिल्लो
C) बलिराम भगत
D) हुकुम सिंह

View Answer

Related Questions - 3


राज्यों की भाषा के आधार पर गठिन करने हेतु 1948 में गठित प्रथम आयोग का अध्यक्ष का अध्यक्ष कौन था ?


A) जस्टिस वान्वू
B) जस्टिस एम. सी. महाजन
C) जस्टिम एम. के. धर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार रोक दिए जाते है


A) चुनाव नतीजों के निर्धारित समय से 48 घण्टे पहले
B) वास्तविक मतदान के 48 घण्टे पहले
C) वास्तविक मतदान के 24 घण्टे पहले
D) वास्तविक मतदान के 36 घण्टे पहले

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद सँभाला है ?

 

1 मोहम्मद हिदायतुल्लाह
2 फखरुद्दीन अली अहमद
3 नीलम संजीव रेड्डी
4 शंकर दयाल शर्मा

 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-


A) 1, 2, 3 और 4
B) केवल 1 और 4
C) केवल 2 और 3
D) केवल 3 और 4

View Answer