राज्य में दूसरे सदन की स्थापना या उसे रद्दे करने से सम्बन्धित कौनसी सही विधि है ?
A) लोकसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव
B) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव
C) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित और पारित विधि द्वारा
D) लोकसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों (Statements) पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
1) उम्र में कम-से-कम 30 वर्ष का होना चाहिए
2) जहाँ से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता सूची में मतदाता के
रुप में पंजीकृत होना चाहिए
3) राज्य के अन्तर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए
कूट -
A) 1 एवं 2 सही है
B) 1 एवं 3 सही हैं
C) 2 एवं 3 सही हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
मन्त्रिपरिषद् का सद्स्य बिना राज्य विधान सभा का सदस्य बने, कितने समय तक अपने पद पर रह सकता है ?
A) 1 वर्ष
B) 6 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 3 माह
Related Questions - 3
कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं
A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 4
राष्ट्रपति को जम्मू व कश्मीर राज्य में संकट की घोषणा करने के लिए -
A) संसद की पूर्व अनुमति लेनी पड़ती है
B) भारत के मुख्य न्यायाधीश की अनुमति लेनी पड़ती है।
C) राज्य विधायिका की अनुमति लेनी पड़ती है।
D) राज्यपाल की अनुमति लेनी पड़ती है।
Related Questions - 5
सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है ?
A) सहायक अनुदान
B) आकस्मिकता निधि
C) संचित निधि
D) लोक सेवा