Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

 

1 केवल राज्य सभा में यह शक्ति निहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बन सकती है

2 आपात की अद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोक सभा द्वारा पारित किए जाते हैं

 

उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


भारत में नागरिकता सम्बन्धी विधान बनाने का प्राधिकार प्राप्त है -


A) संसद को
B) लोक सभा को
C) राज्य सभा को
D) राज्य विधानमण्डलों को

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 1956 में भारत में राज्यों के पुनर्गठन का क्य आधार था ?


A) भाषा
B) धर्म
C) जाति
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय संविधान का अस्पृश्यता उन्मूलन से सम्बन्धित अनुच्छेद है -


A) अनुच्छेद 15
B) अनुच्छेद 16
C) अनुच्छेद 17
D) अनुच्छेद 18

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसा मुल संविधान का भाग नहीं था ?


A) प्रस्तावना
B) मौलिक अधिकार
C) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत।
D) मौलिक कर्त्तव्य

View Answer