निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 केवल राज्य सभा में यह शक्ति निहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बन सकती है
2 आपात की अद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोक सभा द्वारा पारित किए जाते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अन्तराल में होना आवश्यक है ?
A) 14 दिन
B) 7 माह
C) 3 माह
D) 1 माह
Related Questions - 2
कार्यपालिका न्यायालय के पृथ्क्करण का सिद्धान्त संविधान के किस भाग में वर्णित हैं ?
A) प्रस्तावना
B) मौलिक अधिकार
C) नीती-निदेशक तत्व
D) सातवीं सूची
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद सँभाला है ?
1 मोहम्मद हिदायतुल्लाह
2 फखरुद्दीन अली अहमद
3 नीलम संजीव रेड्डी
4 शंकर दयाल शर्मा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
A) 1, 2, 3 और 4
B) केवल 1 और 4
C) केवल 2 और 3
D) केवल 3 और 4
Related Questions - 4
नए राज्यों के निर्माण अथवा वर्तमान राज्यों की सीमाएं बदलने की शाक्ति किस के पास है ?
A) राष्ट्रपति
B) संसद
C) चुनाव आयोग
D) उपरोक्त में से किसी के पास भी नहीं
Related Questions - 5
भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक का कार्यकाल है -
A) 6 वर्ष
B) 65 वर्ष की आयु
C) 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
D) 6 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु जो भी पहले हो