Question :
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Answer : A
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 पंजाब का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है.
2 केरल का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ लक्षद्वीप का प्रशासक भी होता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही है ?
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा है कि 14 वर्ष से कम आयु का बालक किसी भी फैक्टरी या खान या अन्य कोई जोखिम पूर्ण रोजगार में कार्य नहीं करेगा ?
A) अनुच्छेद 24
B) अनुच्छेद 45
C) अनुच्छेद 330
D) अनुच्छेद 368
Related Questions - 2
पंजाब पुनर्गठन अधिनियम जिसकी सिफारिशों के आधार पर 1966 में पंजाब तथा हरियाणा का गठन हुआ, किस आयोग की सिफारिशों के आधार पर पारित किया गया ?
A) धर आयोग
B) दास आयोग
C) शाह आयोग
D) महाजन आयोग
Related Questions - 3
भारत के नागरिकों के मौलिक अधिकार
A) मूल संविधान का भाग थे
B) संसद द्वारा 1952 में पारित अधिनियम के अन्तर्गत प्रदान किए गए।
C) 42वें संशोधन द्वारा संविधान से सम्मिलित किए गए।
D) 44वें संशोधन द्वारा संविधान में सम्मिलित किए गए।
Related Questions - 4
कार्यपालिका न्यायालय के पृथ्क्करण का सिद्धान्त संविधान के किस भाग में वर्णित हैं ?
A) प्रस्तावना
B) मौलिक अधिकार
C) नीती-निदेशक तत्व
D) सातवीं सूची
Related Questions - 5
उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु जारी समादेश को क्या कहते हैं ?
A) परमादेश
B) अधिकार पृच्छा
C) उत्प्रेरण लेख
D) संवैधानिक उपचार का अधिकार