निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 पंजाब का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है.
2 केरल का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ लक्षद्वीप का प्रशासक भी होता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही है ?
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
कार्यपालिका न्यायालय के पृथ्क्करण का सिद्धान्त संविधान के किस भाग में वर्णित हैं ?
A) प्रस्तावना
B) मौलिक अधिकार
C) नीती-निदेशक तत्व
D) सातवीं सूची
Related Questions - 2
केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1 15 अगस्त, 1947 को केन्द्र में मन्त्रालयों की संख्या 18 थी
2 वर्तमान में केन्द्र में मन्त्रालयों की संख्या 36 है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 3
1948 में सरकार द्वारा भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के मामले में परीक्षण हेतु नियुक्त प्रथम आयोग के प्रमुख कौन था ?
A) न्यायाधीश वांचू
B) एम. सी. महाजन
C) एस. के. धार
D) इनमें के कोई नहीं
Related Questions - 4
याचिका जैसे कि परमादेश, बन्दीप्रत्यक्षीकरण जारी किए जाते हैं -
A) राष्ट्रपति द्वारा
B) भारत के महान्यायवादी द्वारा
C) उच्च न्यायालयों द्वारा
D) मंत्रिमंडल द्वारा
Related Questions - 5
भारत में नागरिकता सम्बन्धी विधान बनाने का प्राधिकार प्राप्त है -
A) संसद को
B) लोक सभा को
C) राज्य सभा को
D) राज्य विधानमण्डलों को