Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

 

1 पंजाब का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है.
2 केरल का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ लक्षद्वीप का प्रशासक भी होता है.

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही है ?


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से लोक सभा के अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) कभी भी नहीं रहे ?


A) के.वी.के. सुन्दरम्
B) जी.एस. ढिल्लो
C) बलिराम भगत
D) हुकुम सिंह

View Answer

Related Questions - 2


विधि के प्रश्न पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है ?


A) प्रधानमंत्री को
B) राष्ट्रमंत्री को
C) किसी भी उच्च न्यायालय को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 3


भारत ने संघीय व्यवस्था अपनाई है जो कि केन्द्र व राज्यों के बीच शक्तियां के बटवारें पर आधारित है।
परन्तु किस शाक्ति का बंटवारा केन्द्र तथा राज्यों में नहीं किया गया।


A) कार्यकारिणी
B) विधायनी
C) न्यायिक
D) वित्तीय

View Answer

Related Questions - 4


केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली को राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता, क्योंकि -


A) इसकी विधायिका द्विःसदनीय नहीं है
B) यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है, इसकी विधायिका एवं मंत्रिपरिषद् की सीमित शक्तियाँ हैं
C) यहाँ कोई उच्च न्यायालय नहीं है
D) इसकी अपनी कोई भाषा नहीं है

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?


A) विधि के समक्ष समानता
B) अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता का अधिकार
C) प्राण व दैहिक स्वतन्त्रता का अधिकार
D) शोषण के विरुद्ध अधिकार

View Answer