निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 पंजाब का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है.
2 केरल का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ लक्षद्वीप का प्रशासक भी होता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही है ?
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है ?
A) देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
B) लिंग समानता का अधिकार
C) सूचना का अधिकार
D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Related Questions - 2
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा है कि 14 वर्ष से कम आयु का बालक किसी भी फैक्टरी या खान या अन्य कोई जोखिम पूर्ण रोजगार में कार्य नहीं करेगा ?
A) अनुच्छेद 24
B) अनुच्छेद 45
C) अनुच्छेद 330
D) अनुच्छेद 368
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?
A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351
Related Questions - 4
किसकी अनुशंसा पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्यों को जोड़ा गया ?
A) संथानम रिपोर्ट पर
B) स्वर्ण सिंह रिपोर्ट पर
C) अशोक मेहता रिपोर्ट पर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
कथन (A) भारत में प्रत्येक राज्य के राज्यक्षेत्र में एक उच्च न्यायालय विद्यमान है.
कारण (R) भारत के संविधान में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय हो
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है