Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

 

1 पंजाब का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है.
2 केरल का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ लक्षद्वीप का प्रशासक भी होता है.

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही है ?


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


संविधान भारतीय संघ को क्या नाम प्रदान करता है ?


A) इण्डिया अथवा भारत।
B) इण्डिया अथवा भारतवर्ष
C) इण्डिया अथवा हिन्दुस्तान
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में सम्मिलित नहीं है ?


A) मद्यनिषेध (Prohibition of liquor)
B) काम का अधिकार (Right to work)
C) समान कार्य हेतु समान वेतन
D) सूचना का अधिकार

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति में किसकी सलाह लेता है ?


A) प्रधानमंत्री की
B) मुख्य न्यायाधीश की
C) मुख्यमंत्री की
D) अध्यक्ष की

View Answer

Related Questions - 4


संविधान लागू होने के उपरान्त किस मौलिक अधिकार पर सबसे अधिक मुकदमेबाजी हुई है ?


A) संवैधानिक संरक्षण का अधिकार
B) सम्पत्ति का अधिकार
C) शोषण के विरूद्ध का अधिकार
D) भाषण की स्वतन्त्रता का अधिकार

View Answer

Related Questions - 5


भारत में नागरिकता सम्बन्धी विधान बनाने का प्राधिकार प्राप्त है -


A) संसद को
B) लोक सभा को
C) राज्य सभा को
D) राज्य विधानमण्डलों को

View Answer