यह आह्वान किसने किया है “प्रकृति को वापस जाओ” ?
A) प्लैटो
B) ऐरिस्टोटल
C) रुसो
D) हाब्स
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों (Statements) पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
1) उम्र में कम-से-कम 30 वर्ष का होना चाहिए
2) जहाँ से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता सूची में मतदाता के
रुप में पंजीकृत होना चाहिए
3) राज्य के अन्तर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए
कूट -
A) 1 एवं 2 सही है
B) 1 एवं 3 सही हैं
C) 2 एवं 3 सही हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार रोक दिए जाते है
A) चुनाव नतीजों के निर्धारित समय से 48 घण्टे पहले
B) वास्तविक मतदान के 48 घण्टे पहले
C) वास्तविक मतदान के 24 घण्टे पहले
D) वास्तविक मतदान के 36 घण्टे पहले
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौनसा मुल संविधान का भाग नहीं था ?
A) प्रस्तावना
B) मौलिक अधिकार
C) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत।
D) मौलिक कर्त्तव्य
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 पंजाब का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है.
2 केरल का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ लक्षद्वीप का प्रशासक भी होता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही है ?
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 5
लोक सभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है ?
A) जनसंख्या
B) क्षेत्रफल
C) गरीबी
D) भाषा