Question :
A) देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
B) लिंग समानता का अधिकार
C) सूचना का अधिकार
D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Answer : C
निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है ?
A) देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
B) लिंग समानता का अधिकार
C) सूचना का अधिकार
D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
राज्य का सम्पूर्ण दर्जा दिए जाने से पूर्व निम्नलिखित में से कौनसा राज्य एक संघीय क्षेत्र था।
A) हिमाचल प्रदेश
B) त्रिपुरा
C) मणिपुर
D) सभी
Related Questions - 2
भारत में एक नए राज्य की स्थापना -
A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
Related Questions - 3
जिन संघीय क्षेत्रों में विधान सभा नहीं है वहां कानून पारित करने का अधिकार -
A) संघीय गृह मन्त्रालय के पास है
B) संसद के पास है
C) राष्ट्रपति के पास है
D) मुख्य प्रशासक के पास है
Related Questions - 4
संविधान की अनुसूची -6 इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती है ?
A) असम
B) मेघालय
C) त्रिपुरा
D) मणिपुर
Related Questions - 5
भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत (Removal) करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है ?
A) केवल लोक सभा में
B) संसद के किसी भी सदन में
C) संसद की संयुक्त बैठक में
D) केवल राज्य सभा में