Question :
A) देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
B) लिंग समानता का अधिकार
C) सूचना का अधिकार
D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Answer : C
निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है ?
A) देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
B) लिंग समानता का अधिकार
C) सूचना का अधिकार
D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
क्षेत्रिय परिषदों का प्रयोजन-
A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।
Related Questions - 2
भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?
A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)
Related Questions - 3
कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है-
A) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
B) चौथी अनुसूची में
C) मौलिक अधिकारों में
D) प्रस्तावना में
Related Questions - 4
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा है कि 14 वर्ष से कम आयु का बालक किसी भी फैक्टरी या खान या अन्य कोई जोखिम पूर्ण रोजगार में कार्य नहीं करेगा ?
A) अनुच्छेद 24
B) अनुच्छेद 45
C) अनुच्छेद 330
D) अनुच्छेद 368
Related Questions - 5
राज्यों की भाषा के आधार पर गठिन करने हेतु 1948 में गठित प्रथम आयोग का अध्यक्ष का अध्यक्ष कौन था ?
A) जस्टिस वान्वू
B) जस्टिस एम. सी. महाजन
C) जस्टिम एम. के. धर
D) इनमें से कोई नहीं