Question :
A) भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
B) भारत के एटर्नी जनरल (महान्यायवादी)
C) सॉलिसिटर जनरल (महान्यायाभिकर्ता)
D) भारत के राष्ट्रपति के सचिव
Answer : B
लोक सभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए अधिकारी कौन होता है ?
A) भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
B) भारत के एटर्नी जनरल (महान्यायवादी)
C) सॉलिसिटर जनरल (महान्यायाभिकर्ता)
D) भारत के राष्ट्रपति के सचिव
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपना पद धारण करता है।
A) 6 वर्ष के लिए
B) राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त
C) 6 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो उस तक
D) 5 वर्ष के लिए या 60 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो उस तक
Related Questions - 2
राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति में किसकी सलाह लेता है ?
A) प्रधानमंत्री की
B) मुख्य न्यायाधीश की
C) मुख्यमंत्री की
D) अध्यक्ष की
Related Questions - 3
प्रशासनिक प्राधिकरण (Tribunal) के निर्णय के विरुद्ध कोई भी पीड़ित सरकारी कर्मचारी निम्न में से किस के सम्मुख अपील कर सकता है ?
A) राष्ट्रपति
B) सर्वोच्च न्यायालय
C) उच्च न्यायालय
D) B व C दोनों
Related Questions - 4
भारत के नागरिकों के मौलिक अधिकार
A) मूल संविधान का भाग थे
B) संसद द्वारा 1952 में पारित अधिनियम के अन्तर्गत प्रदान किए गए।
C) 42वें संशोधन द्वारा संविधान से सम्मिलित किए गए।
D) 44वें संशोधन द्वारा संविधान में सम्मिलित किए गए।
Related Questions - 5
भारतीय संविधान यह प्रावधान करता है कि किसी भी विद्यानसभा में 60 से कम सदस्य नहीं हो सकते हैं। निम्नलिखित किस राज्य की विधानसभा इसका अपवाद है ?
A) त्रिपुरा
B) मेघालय
C) सिक्किम
D) मणिपुर