Question :
A) भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
B) भारत के एटर्नी जनरल (महान्यायवादी)
C) सॉलिसिटर जनरल (महान्यायाभिकर्ता)
D) भारत के राष्ट्रपति के सचिव
Answer : B
लोक सभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए अधिकारी कौन होता है ?
A) भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
B) भारत के एटर्नी जनरल (महान्यायवादी)
C) सॉलिसिटर जनरल (महान्यायाभिकर्ता)
D) भारत के राष्ट्रपति के सचिव
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौनसा आयोग भारत के संविधान के एक अनुच्छेद के अन्तर्गत सुस्पष्ट उपबन्ध के पालन में गठिन हुआ ?
A) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
B) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
C) निर्वाचन आयोग
D) केन्द्रीय सर्तकता आयोग
Related Questions - 2
नियन्त्रक एवं महालेखा परिक्षक किस समिति के मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रुप में कार्य करता है -
A) लोक लेखा समिति
B) प्राक्कलन समिति
C) सार्वजनिक संस्थान समिति
D) उपरोक्त सभी।
Related Questions - 3
एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है कौनसी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है ?
A) जब वह संसद के दोनों सदनों के द्वारा पारित हो जाता है
B) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है
C) जब प्रधानमंत्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है
D) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है ?
A) भारत के सभी न्यायालयों को
B) संसद को
C) राष्ट्रपति को
D) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को
Related Questions - 5
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतन्त्रता का अंग माना गया है ?
A) अनुच्छेद 24
B) अनुच्छेद 25
C) अनुच्छेद 26
D) अनुच्छेद 27