Question :

लोक सभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए अधिकारी कौन होता है ?


A) भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
B) भारत के एटर्नी जनरल (महान्यायवादी)
C) सॉलिसिटर जनरल (महान्यायाभिकर्ता)
D) भारत के राष्ट्रपति के सचिव

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


केन्द्र तथा राज्यों के विवादों का समाधान करना भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के जिस क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आता है, वह है -


A) परामर्शदात्री
B) अपीलीय
C) संवैधानिक
D) प्रारम्भिक

View Answer

Related Questions - 2


किसने कहा था- राष्ट्र का निति-निदेशक तत्व ऐसा चेक है जिसे सुविधापूर्वक भुनाया जा सकता है ?


A) के. एम. मुंशी
B) बी. आर. अम्बेडकर
C) के. टी शाह
D) राजेन्द्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किन राज्यों को पहले स्वायत्त राज्य तथा बाद में सम्पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया ?


A) मेघालय तथा सिक्किम
B) आसाम तथा बिहार
C) मेघालय व जम्मू और कश्मीर
D) नागालैण्ड तथा आसाम

View Answer

Related Questions - 4


संघ सरकार के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

1 कैबिनेट सचिव की सलाह पर प्रधानमंत्री द्वारा भारत सरकार के मन्त्रालयों विभागों का सृजन किया जाता है
2 हर एक मन्त्रालय को प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपित द्वारा किसी मंत्री को प्रदान किया जाता है

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

View Answer

Related Questions - 5


भारत में नागरिकता सम्बन्धी विधान बनाने का प्राधिकार प्राप्त है -


A) संसद को
B) लोक सभा को
C) राज्य सभा को
D) राज्य विधानमण्डलों को

View Answer