Question :

संघ सरकार के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

1 कैबिनेट सचिव की सलाह पर प्रधानमंत्री द्वारा भारत सरकार के मन्त्रालयों विभागों का सृजन किया जाता है
2 हर एक मन्त्रालय को प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपित द्वारा किसी मंत्री को प्रदान किया जाता है

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


भारत सरकार ने किन देशों में बसने वाले भारतीय प्रवासियों को दोहरी नागरिकता प्रदान की है ?


A) वह देश जिन के साथ भारत के राजनायिक सम्बन्ध है।
B) केवल गल्फ क्षेत्र के देश।
C) केवल कुछ देशों में।
D) सभी देशों में।

View Answer

Related Questions - 2


संविधान की अनुसूची -6 इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती है ?


A) असम
B) मेघालय
C) त्रिपुरा
D) मणिपुर

View Answer

Related Questions - 3


राज्य पुनर्वठन आयोग ने 1 नवम्बर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाए ?


A) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य
B) 17 राज्य एवं 6 संघ राज्य
C) 14 राज्य एवं 8 संघ राज्य
D) 17 राज्य एवं 8 संघ राज्य

View Answer

Related Questions - 4


कौनसा विषय 42वां संशोधन द्वारा 1976 में राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में सम्मिलित किया गया ?


A) स्वास्थ्य
B) शिक्षा
C) जनसंख्या
D) उपरोक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियन्त्रय का अंग नहीं है ?


A) लोक लेखा समिति
B) भारत का नियन्त्रक व महालेखा परीक्षक
C) प्राक्कलन समिति
D) सार्वजनिक उपक्रम समिति

View Answer