Question :

संघ सरकार के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

1 कैबिनेट सचिव की सलाह पर प्रधानमंत्री द्वारा भारत सरकार के मन्त्रालयों विभागों का सृजन किया जाता है
2 हर एक मन्त्रालय को प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपित द्वारा किसी मंत्री को प्रदान किया जाता है

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता किस अनुच्छेद में है ?


A) 44
B) 46
C) 45
D) 48

View Answer

Related Questions - 2


कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है ?


A) महान्यायवादी
B) एडवोकेट जनरल
C) महान्यायाभिकर्ता
D) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

View Answer

Related Questions - 3


भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुत्र (Brain Child) है -


A) न्यायमूर्ति भगवती
B) श्री राजीव गांधी
C) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
D) श्रीमति प्रतिभा पाटिल

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में सम्मिलित नहीं है ?


A) मद्यनिषेध (Prohibition of liquor)
B) काम का अधिकार (Right to work)
C) समान कार्य हेतु समान वेतन
D) सूचना का अधिकार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसी सरकारिया आयोग की एक अग्रणीय सिफारिश है ?


A) अखिल भारतीय सेवाओं को समाप्त करना।
B) क्षेत्रिय परिषदों को सक्रिय करना।
C) वित्त आयोग तथा योजना आयोग के वर्तमान कार्य-विभाजन में गम्भीर परिवर्तन करना।
D) क्षेत्रिय परिषदों को समाप्त करना।

View Answer