संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित है ?
A) II
B) III
C) IV
D) V
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
संविधान द्वारा मान्य क्षेत्रिय भाषाओं को किस सूची में सम्मिलित किया गया है ?
A) IV
B) VI
C) VII
D) VIII
Related Questions - 2
उस संघ राज्य क्षेत्र का नाम बताइए जहाँ निर्वाचित विधान सभा और मंत्रिपरिषद् है ?
A) अंडमान व निकोवार
B) लक्षद्वीप
C) दमन व दीव
D) पांडिचेरी
Related Questions - 3
चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार रोक दिए जाते है
A) चुनाव नतीजों के निर्धारित समय से 48 घण्टे पहले
B) वास्तविक मतदान के 48 घण्टे पहले
C) वास्तविक मतदान के 24 घण्टे पहले
D) वास्तविक मतदान के 36 घण्टे पहले
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 कोई व्यक्ति जिसने किसी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रुप में पद धारण किया है, उच्चतम न्यायालय के सिवाय भारत मे किसी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन या कार्य नहीं कर सकता है
2 कोई व्यक्ति, भारत के किसी भी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में नियुक्ति के लिए अर्हित नहीं है, यदि उसने भारत के राज्यक्षेत्र मे कम-से-कम पाँच वर्ष कोई पद धारण नहीं किया हो।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 5
भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय (Court of Record) है इसका आशय है कि -
A) इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है
B) इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकता है
C) इसे अपनी अवमानना करने वालों को दण्डित करने की शाक्ति है
D) इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती