Question :
A) अनुच्छेद 14
B) अनुच्छेद 25
C) अनुच्छेद 21A
D) अनुच्छेद 19(1)
Answer : D
भारतीय संविधान के किसे अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है ?
A) अनुच्छेद 14
B) अनुच्छेद 25
C) अनुच्छेद 21A
D) अनुच्छेद 19(1)
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
भारत ने संघीय व्यवस्था अपनाई है जो कि केन्द्र व राज्यों के बीच शक्तियां के बटवारें पर आधारित है।
परन्तु किस शाक्ति का बंटवारा केन्द्र तथा राज्यों में नहीं किया गया।
A) कार्यकारिणी
B) विधायनी
C) न्यायिक
D) वित्तीय
Related Questions - 2
जिला कलेक्टर किस अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करते हैं ?
A) मुख्य सचिव (chief secretary)
B) प्रभारी सचिव
C) संभागायुक्त (Divisional Commissioner)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
जम्मू-कश्मीर सरकार के अध्यक्ष को किस नाम से सम्बोधित किया जाता है ?
A) मुख्यमंत्री
B) प्रधानमंत्री
C) प्रीमियर
D) सदरे-रियासत
Related Questions - 4
राष्ट्रीय गान के अनिवार्य रुप से गाए जाने के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें
1 यह भाषण देने तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
2 यह अंतःकरण, धर्म के मानने तथा उसका प्रसार करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
3 कानून में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है जो किसी व्यक्ति को राष्ट्रीय गान गाने के लिए बाध्य कर सकें
उपरोक्त कथनों में से
A) 1 तथा 2 ठीक हैं
B) 2 तथा 3 ठीक हैं
C) 1, 2 तथा 3 ठीक हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
भारत के नागरिकों के मौलिक अधिकार
A) मूल संविधान का भाग थे
B) संसद द्वारा 1952 में पारित अधिनियम के अन्तर्गत प्रदान किए गए।
C) 42वें संशोधन द्वारा संविधान से सम्मिलित किए गए।
D) 44वें संशोधन द्वारा संविधान में सम्मिलित किए गए।