Question :
A) जब वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो
B) जब वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 5% मत प्राप्त कर लेती हो
C) यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनैतिक दल के रुप में मान्यता दी गई है
D) अगर वह कम-से-कम तीन राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले
Answer : C
किसी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल के रुप में मान्यता दी जाती है -
A) जब वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो
B) जब वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 5% मत प्राप्त कर लेती हो
C) यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनैतिक दल के रुप में मान्यता दी गई है
D) अगर वह कम-से-कम तीन राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
हम न्यायिक पुनरावलोकन (Judicial Review) की व्यवस्था रखते हैं
A) केवल भारत में
B) केवल यू. के. में
C) केवल यू. एस. ए. में
D) भारत और यू. एस. ए. दोनों में
Related Questions - 2
कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है ?
A) महान्यायवादी
B) एडवोकेट जनरल
C) महान्यायाभिकर्ता
D) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था ?
A) बलवंत राय मेहता समिति की
B) अयंगर समिति की
C) स्वर्ण सिंह समिति की
D) ठक्कर आयोग की
Related Questions - 4
राज्य पुनर्वठन आयोग ने 1 नवम्बर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाए ?
A) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य
B) 17 राज्य एवं 6 संघ राज्य
C) 14 राज्य एवं 8 संघ राज्य
D) 17 राज्य एवं 8 संघ राज्य
Related Questions - 5
निम्न में से यह कौन सुनिश्चित करता है कि संचित निधि में से कोई भी खर्च संसद की अनुमति के बिना नहीं किया जाता -
A) वित्त आयोग
B) नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
C) भारत का महान्यायवादी
D) इनमें से कोई नहीं