Question :

किसी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल के रुप में मान्यता दी जाती है -


A) जब वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो
B) जब वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 5% मत प्राप्त कर लेती हो
C) यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनैतिक दल के रुप में मान्यता दी गई है
D) अगर वह कम-से-कम तीन राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


हम न्यायिक पुनरावलोकन (Judicial Review) की व्यवस्था रखते हैं


A) केवल भारत में
B) केवल यू. के. में
C) केवल यू. एस. ए. में
D) भारत और यू. एस. ए. दोनों में

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौनसी सरकारिया आयोग की एक अग्रणीय सिफारिश है ?


A) अखिल भारतीय सेवाओं को समाप्त करना।
B) क्षेत्रिय परिषदों को सक्रिय करना।
C) वित्त आयोग तथा योजना आयोग के वर्तमान कार्य-विभाजन में गम्भीर परिवर्तन करना।
D) क्षेत्रिय परिषदों को समाप्त करना।

View Answer

Related Questions - 3


‘समान नागरिक संहिता’ (Common Civil Code) किस राज्य में लागू है ?


A) जम्मू-कश्मीर
B) नागालैंड
C) गोवा
D) मिजोरम

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्त्तव्य कौनसा है ?


A) न्यायापालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण
B) हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना एव महत्व प्रदान करना
C) बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा
D) छूआ-छूत की परम्परा को समाप्त करना

View Answer

Related Questions - 5


सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए ?


A) 20
B) 10
C) 8
D) 25

View Answer