निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?
A) विधि के समक्ष समानता
B) अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता का अधिकार
C) प्राण व दैहिक स्वतन्त्रता का अधिकार
D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धान्त समाजवादी विचारधारा का प्रतीक है ?
A) सभी को जीवन निर्वाह के उपयुक्त साधन प्रदान करना
B) सम्पदा तथा उत्पादन के साधनों का कुछ हाथों में एकत्रीकरण रोकना तथा उनका न्यायसंगत बंटवारा सुनिश्चित करना
C) सभी के लिए एक अच्छा जीवन स्तर उपलब्ध कराना तथा काम करने वाले व्यक्तियों को अवकाश प्रदान कराना।
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 2
भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?
A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौनसा अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है ?
A) हड़ताल करने का अधिकार
B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
C) समानता का अधिकार
D) र्धामिक स्वतंत्रता अधिकार
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 नगालैण्ड, असम, मणिपुर, आध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक माँगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371A से लेकर 3711 अन्तर्विष्ट किए गए.
2 भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधानों में राजतंत्र (संघ और राज्य) हैं, किन्तु नागरिकता इकहरी है
3 कोई व्यक्ति जो देशीयकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है ?
A) 1, 2 और 3
B) 1 और 3
C) केवल 3
D) केवल 1
Related Questions - 5
लोक सभा अध्यक्ष को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाया जा सकता है -
A) प्रधानमंत्री की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
B) यदि लोक सभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दे
C) यदि लोक सभा और प्रधानमंत्री इस प्रकार का निर्णय ले ले
D) यदि संसद के दोनों सदन इस आशय का प्रस्ताव पारित करें।