Question :

निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?


A) विधि के समक्ष समानता
B) अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता का अधिकार
C) प्राण व दैहिक स्वतन्त्रता का अधिकार
D) शोषण के विरुद्ध अधिकार

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


दिसम्बर 1948 में जे. वी. पी. समिति, जिसके सदस्य जवाहरलाल नेहरु, वल्लभ भाई पटेल तथा पट्टाभि सीतामैया थे, का गठन किस उद्देश्य से किया गया ?


A) देश में धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना पर विचार करने के लिए।
B) राज्यों को भाषा के आधार पर पुनर्गठित करने के लिए।
C) देशी रियासतों के भारत में विलय के फलस्वरुप उनके शासकों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि निश्चित करने के लिए।
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।

View Answer

Related Questions - 2


यह आह्वान किसने किया है “प्रकृति को वापस जाओ” ?


A) प्लैटो
B) ऐरिस्टोटल
C) रुसो
D) हाब्स

View Answer

Related Questions - 3


कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है-


A) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
B) चौथी अनुसूची में
C) मौलिक अधिकारों में
D) प्रस्तावना में

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है ?


A) अनुच्छेद-30
B) अनुच्छेद-39A
C) अनुच्छेद-25
D) अनुच्छेद-33B

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?


A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351

View Answer