भारत ने संघीय व्यवस्था अपनाई है जो कि केन्द्र व राज्यों के बीच शक्तियां के बटवारें पर आधारित है।
परन्तु किस शाक्ति का बंटवारा केन्द्र तथा राज्यों में नहीं किया गया।
A) कार्यकारिणी
B) विधायनी
C) न्यायिक
D) वित्तीय
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत (Removal) करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है ?
A) केवल लोक सभा में
B) संसद के किसी भी सदन में
C) संसद की संयुक्त बैठक में
D) केवल राज्य सभा में
Related Questions - 2
निम्न में से एक भारत संघ का सहराज्य था और बाद में पूरा राज्य बन गया ।
A) अरुणाचल प्रदेश
B) सिक्किम
C) झारखंड
D) छत्तीसगढ़
Related Questions - 3
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुख्य कारण क्या था ?
A) राज्य सरकार को विलय के समय एक आश्वासन दिया गया था
B) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 में ऐसा प्रयोजन किया गया।
C) 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध-विराम समझौते में यह निर्णय लिया गया।
D) उपरोक्त सभी कारण
Related Questions - 4
राष्ट्रीय गान के अनिवार्य रुप से गाए जाने के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें
1 यह भाषण देने तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
2 यह अंतःकरण, धर्म के मानने तथा उसका प्रसार करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
3 कानून में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है जो किसी व्यक्ति को राष्ट्रीय गान गाने के लिए बाध्य कर सकें
उपरोक्त कथनों में से
A) 1 तथा 2 ठीक हैं
B) 2 तथा 3 ठीक हैं
C) 1, 2 तथा 3 ठीक हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
मौलिक अधिकार के रक्षक के रुप में कार्य करता है -
A) सर्वोच्च एवं उच्च न न्यायालय
B) केवल सर्वोच्च न्यायालय
C) राष्ट्रपति
D) केवल उच्च न्यायालय
 
    