Question :

भारत ने संघीय व्यवस्था अपनाई है जो कि केन्द्र व राज्यों के बीच शक्तियां के बटवारें पर आधारित है।
परन्तु किस शाक्ति का बंटवारा केन्द्र तथा राज्यों में नहीं किया गया।


A) कार्यकारिणी
B) विधायनी
C) न्यायिक
D) वित्तीय

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


लोक सभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है ?


A) जनसंख्या
B) क्षेत्रफल
C) गरीबी
D) भाषा

View Answer

Related Questions - 2


भारत में एक नए राज्य की स्थापना -


A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय संविधान में नीति निदेशक तत्वों के समावेशन का उद्देश्य है


A) सामाजिक लोकतन्त्र
B) गांधीवादी लोकतन्त्र
C) सामाजिक और लोकतन्त्र
D) राजनीतिक लोकतन्त्र

View Answer

Related Questions - 4


कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है-


A) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
B) चौथी अनुसूची में
C) मौलिक अधिकारों में
D) प्रस्तावना में

View Answer

Related Questions - 5


संविधान की अनुसूची -6 इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती है ?


A) असम
B) मेघालय
C) त्रिपुरा
D) मणिपुर

View Answer