Question :
A) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
B) चौथी अनुसूची में
C) मौलिक अधिकारों में
D) प्रस्तावना में
Answer : A
कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है-
A) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
B) चौथी अनुसूची में
C) मौलिक अधिकारों में
D) प्रस्तावना में
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है कौनसी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है ?
A) जब वह संसद के दोनों सदनों के द्वारा पारित हो जाता है
B) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है
C) जब प्रधानमंत्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है
D) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है
Related Questions - 2
भारत सरकार ने किन देशों में बसने वाले भारतीय प्रवासियों को दोहरी नागरिकता प्रदान की है ?
A) वह देश जिन के साथ भारत के राजनायिक सम्बन्ध है।
B) केवल गल्फ क्षेत्र के देश।
C) केवल कुछ देशों में।
D) सभी देशों में।
Related Questions - 3
किसी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल के रुप में मान्यता दी जाती है -
A) जब वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो
B) जब वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 5% मत प्राप्त कर लेती हो
C) यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनैतिक दल के रुप में मान्यता दी गई है
D) अगर वह कम-से-कम तीन राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले
Related Questions - 4
वह कौनसा अपराध है, जिसके घटित करने का प्रयास दण्डनीय है जिसके पूर्ण होने पर अपराधी को दण्डित नहीं किया जा सकता है ?
A) हत्या
B) चोरी
C) आत्महत्या
D) बलात्कार
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद सँभाला है ?
1 मोहम्मद हिदायतुल्लाह
2 फखरुद्दीन अली अहमद
3 नीलम संजीव रेड्डी
4 शंकर दयाल शर्मा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
A) 1, 2, 3 और 4
B) केवल 1 और 4
C) केवल 2 और 3
D) केवल 3 और 4