Question :

कथन (A) भारत संघ में मंत्रिपरिषद् संयुक्त रुप से लोक सभा और राज्य सभा दोनों के प्रति उत्तरदायी है.

कारण (R) लोक सभा और राज्य सभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनने के लिए पात्रता रखते हैं


A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निम्न में से एक भारत संघ का सहराज्य था और बाद में पूरा राज्य बन गया ।


A) अरुणाचल प्रदेश
B) सिक्किम
C) झारखंड
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 2


भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई ?


A) 5 बार
B) 4 बार
C) 1 बार
D) कभी नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद् रख सकती है ?


A) अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion)
B) भर्त्सना प्रस्ताव (Censure Motion)
C) स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion)
D) विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion)

View Answer

Related Questions - 4


भले ही हिन्दी भारत की सरकारी भाषा है परन्तु अंग्रेजी को भी सरकारी भाषा के रुप में बने रहने की अनुमति-


A) 1999 तक दी गई हैं।
B) 2000 तक दी गई हैं।
C) 2010 तक दी गई हैं।
D) अनिश्चित अवधि के लिए दी गई।

View Answer

Related Questions - 5


संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतन्त्रता का अंग माना गया है ?


A) अनुच्छेद 24
B) अनुच्छेद 25
C) अनुच्छेद 26
D) अनुच्छेद 27

View Answer