Question :
A) योजना आयोग
B) निर्वाचन आयोग
C) वित्त आयोग
D) संघ लोक सेवा आयोग
Answer : B
निम्नलिखित में से किसे कानूनी अधिकार होता है ?
A) योजना आयोग
B) निर्वाचन आयोग
C) वित्त आयोग
D) संघ लोक सेवा आयोग
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
कथन (A) भारत में प्रत्येक राज्य के राज्यक्षेत्र में एक उच्च न्यायालय विद्यमान है.
कारण (R) भारत के संविधान में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय हो
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 2
जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?
A) एम. हिदायतुल्लाह
B) ए.एस. अहमदी
C) ए. एस. आनन्द
D) पी.एन.भगवती
Related Questions - 3
‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार ’ यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है ?
A) अनुच्छेद 48A
B) अनुच्छेद 51A
C) अनुच्छेद 56
D) अनुच्छेद 21
Related Questions - 4
राज्य का सम्पूर्ण दर्जा दिए जाने से पूर्व निम्नलिखित में से कौनसा राज्य एक संघीय क्षेत्र था।
A) हिमाचल प्रदेश
B) त्रिपुरा
C) मणिपुर
D) सभी
Related Questions - 5
भारत में एक नए राज्य की स्थापना -
A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।