Question :
A) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
B) संविधान संशोधन प्रक्रिया
C) मूल अधिकार
D) न्यायिक समीक्षा
Answer : C
अनुच्छेद 352 के अंतर्गत लागू आपात स्थिति के दौरान निम्नलिखित में से कौन-से संवैधानिक उपबन्ध निलम्बित रहते हैं ?
A) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
B) संविधान संशोधन प्रक्रिया
C) मूल अधिकार
D) न्यायिक समीक्षा
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
किसकी अनुशंसा पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्यों को जोड़ा गया ?
A) संथानम रिपोर्ट पर
B) स्वर्ण सिंह रिपोर्ट पर
C) अशोक मेहता रिपोर्ट पर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
किसने कहा था- राष्ट्र का निति-निदेशक तत्व ऐसा चेक है जिसे सुविधापूर्वक भुनाया जा सकता है ?
A) के. एम. मुंशी
B) बी. आर. अम्बेडकर
C) के. टी शाह
D) राजेन्द्र प्रसाद
Related Questions - 3
जम्मू-कश्मीर का संविधान कब लागू किया गया -
A) 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान के साथ
B) 26 जनवरी 1952
C) 15 आगस्त 1952
D) 26 जनवरी 1957
Related Questions - 4
मूल संविधान ने अंग्रेजी को संविधान लागू होने की तिथि से 15 वर्ष तक सरकारी भाषा के रुप में प्रयोग की अनुमति दी थी। उसके उपरान्त इसके प्रयोग की अनुमति -
A) संविधान में संशोधन द्वारा की गई।
B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई।
C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई ।
D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अन्तर्गत दी गई।
Related Questions - 5
लोक सभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए अधिकारी कौन होता है ?
A) भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
B) भारत के एटर्नी जनरल (महान्यायवादी)
C) सॉलिसिटर जनरल (महान्यायाभिकर्ता)
D) भारत के राष्ट्रपति के सचिव