अनुच्छेद 352 के अंतर्गत लागू आपात स्थिति के दौरान निम्नलिखित में से कौन-से संवैधानिक उपबन्ध निलम्बित रहते हैं ?
A) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
B) संविधान संशोधन प्रक्रिया
C) मूल अधिकार
D) न्यायिक समीक्षा
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
अनुच्छेद 352 के अंतर्गत लागू आपात स्थिति के दौरान निम्नलिखित में से कौन-से संवैधानिक उपबन्ध निलम्बित रहते हैं ?
A) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
B) संविधान संशोधन प्रक्रिया
C) मूल अधिकार
D) न्यायिक समीक्षा
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?
A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351
Related Questions - 3
दिसम्बर 1948 में जे. वी. पी. समिति, जिसके सदस्य जवाहरलाल नेहरु, वल्लभ भाई पटेल तथा पट्टाभि सीतामैया थे, का गठन किस उद्देश्य से किया गया ?
A) देश में धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना पर विचार करने के लिए।
B) राज्यों को भाषा के आधार पर पुनर्गठित करने के लिए।
C) देशी रियासतों के भारत में विलय के फलस्वरुप उनके शासकों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि निश्चित करने के लिए।
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।
Related Questions - 4
राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों (Statements) पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
1) उम्र में कम-से-कम 30 वर्ष का होना चाहिए
2) जहाँ से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता सूची में मतदाता के
रुप में पंजीकृत होना चाहिए
3) राज्य के अन्तर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए
कूट -
A) 1 एवं 2 सही है
B) 1 एवं 3 सही हैं
C) 2 एवं 3 सही हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
संविधान द्वारा मान्य क्षेत्रिय भाषाओं को किस सूची में सम्मिलित किया गया है ?
A) IV
B) VI
C) VII
D) VIII