Question :

निम्नलिखित में से कौनसा आयोग भारत के संविधान के एक अनुच्छेद के अन्तर्गत सुस्पष्ट उपबन्ध के पालन में गठिन हुआ ?


A) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
B) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
C) निर्वाचन आयोग
D) केन्द्रीय सर्तकता आयोग

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है ?


A) राज्यपाल को
B) मुख्यमंत्री को
C) प्रधानमंत्री को
D) राष्ट्रपति को

View Answer

Related Questions - 2


भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

View Answer

Related Questions - 3


भारत में एक नए राज्य की स्थापना -


A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।

View Answer

Related Questions - 4


राज्यों की भाषा के आधार पर गठिन करने हेतु 1948 में गठित प्रथम आयोग का अध्यक्ष का अध्यक्ष कौन था ?


A) जस्टिस वान्वू
B) जस्टिस एम. सी. महाजन
C) जस्टिम एम. के. धर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली को राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता, क्योंकि -


A) इसकी विधायिका द्विःसदनीय नहीं है
B) यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है, इसकी विधायिका एवं मंत्रिपरिषद् की सीमित शक्तियाँ हैं
C) यहाँ कोई उच्च न्यायालय नहीं है
D) इसकी अपनी कोई भाषा नहीं है

View Answer