भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने से पहले किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम कितने समय तक भारत में रहना अनिवार्य है ?
A) 14 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 7 वर्ष
D) 10 वर्ष
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
कथन -
अपने कार्यकाल के दौरान भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता
कारण -
राष्ट्रपति का पद संविधान के ऊपर होता है.
A) कथन और कारण दोनों सही हैं तथा कारण कथन को स्पष्ट करता है
B) कथन और कारण दोनों सही हैं, परन्तु कारण कथन को स्पष्ट नहीं करता
C) कथन सही है, परन्तु कारण गलत है
D) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है
Related Questions - 2
जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?
A) एम. हिदायतुल्लाह
B) ए.एस. अहमदी
C) ए. एस. आनन्द
D) पी.एन.भगवती
Related Questions - 3
उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु जारी समादेश को क्या कहते हैं ?
A) परमादेश
B) अधिकार पृच्छा
C) उत्प्रेरण लेख
D) संवैधानिक उपचार का अधिकार
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1) लोक सभा अध्यक्ष में यह शक्ति निहित है कि वह सदन को अनिश्चित काल तक स्थागित कर दे, परन्तु सत्रावसान होने पर केवल राष्ट्रपति ही सदन को आहूत कर सकते हैं
2) यद्यपि लोक सभा को भंग करने का राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक आदेश न भी हो तब भी, ऐसी स्थिति
छोड़कर जब लोक सभा समय से पहले भंग कर दी गयी हो या उसकी अवधि बढ़ा दी गई हो, पाँच वर्ष की अवधि खत्म हो जाने पर लोक सभा स्वतः भंग हो जाती है
3) लोक सभा के भंग हो जाने के पश्चात् भी सदन की अगली बैठक से एकदम ठीक पहले तक लोक सभा के अध्यक्ष अपने पद पर आसीन रहते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) 1 और 3
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?
A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351