Question :
A) राष्ट्रपति को
B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
C) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
D) राज्य के राज्यपाल को
Answer : A
एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है -
A) राष्ट्रपति को
B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
C) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
D) राज्य के राज्यपाल को
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमन्त्री की कार्य-अवधि होती है -
A) चार वर्ष
B) पाँच वर्ष
C) छह वर्ष
D) सात वर्ष
Related Questions - 2
कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं
A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 3
मूल कर्त्तव्यों का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
A) अनुच्छेद 51
B) अनुच्छेद 57
C) अनुच्छेद 51-A
D) अनुच्छेद 24-D
Related Questions - 4
कथन -
अपने कार्यकाल के दौरान भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता
कारण -
राष्ट्रपति का पद संविधान के ऊपर होता है.
A) कथन और कारण दोनों सही हैं तथा कारण कथन को स्पष्ट करता है
B) कथन और कारण दोनों सही हैं, परन्तु कारण कथन को स्पष्ट नहीं करता
C) कथन सही है, परन्तु कारण गलत है
D) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है
Related Questions - 5
भारत की नागरिकता के लिए प्रार्थनापत्र देने से पूर्व किसी भी व्यक्ति को भारत में कितनी अवधि का निवास आवश्यक है ?
A) 14 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 10 वर्ष