Question :
A) अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion)
B) भर्त्सना प्रस्ताव (Censure Motion)
C) स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion)
D) विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion)
Answer : D
निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद् रख सकती है ?
A) अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion)
B) भर्त्सना प्रस्ताव (Censure Motion)
C) स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion)
D) विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion)
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 केवल राज्य सभा में यह शक्ति निहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बन सकती है
2 आपात की अद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोक सभा द्वारा पारित किए जाते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 2
भारत के किसी राज्य में विधानपरिषद् का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है ?
A) संसद द्वारा
B) किसी राज्य के राज्यपाल की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
C) मंत्रिपरिषद् की संस्तुति पर राज्य के राज्यपाल द्वारा
D) राज्य विधान सभा के तत्सम्बन्धी संकल्प को पारित करने पर संसद द्वारा
Related Questions - 3
नागरिकता प्राप्त करने से सम्बन्धित शर्ते निर्धारित करने का अधिकार किस के पास है ?
A) चुनाव आयोग
B) संसद
C) राष्ट्रपति
D) संसद तथा राज्य विधान सभाओं के पास संयुक्त रुप से।
Related Questions - 4
संविधान के 26 नवम्बर 1949 को पारित किए जाने के साथ, संविधान के कौन से प्रावधान तुरन्त लागू कर दिए गए।
A) नागरिकता प्रावधान
B) चुनाव सम्बन्धी प्रावधान
C) अन्तरिम संसद सम्बन्धी प्रावधान
D) उपरोक्त सभी प्रावधान
Related Questions - 5
1948 में सरकार द्वारा भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के मामले में परीक्षण हेतु नियुक्त प्रथम आयोग के प्रमुख कौन था ?
A) न्यायाधीश वांचू
B) एम. सी. महाजन
C) एस. के. धार
D) इनमें के कोई नहीं