Question :

निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद् रख सकती है ?


A) अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion)
B) भर्त्सना प्रस्ताव (Censure Motion)
C) स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion)
D) विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion)

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


केन्द्र राज्यों को भारत की संचित निधि से सहायता अनुदान प्रदान करता है। यह किसकी सिफारिश पर किया जाता है ?


A) योजना आयोग
B) केंद्रीय वित्त मंत्री
C) वित्त आयोग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भारत सरकार ने किन देशों में बसने वाले भारतीय प्रवासियों को दोहरी नागरिकता प्रदान की है ?


A) वह देश जिन के साथ भारत के राजनायिक सम्बन्ध है।
B) केवल गल्फ क्षेत्र के देश।
C) केवल कुछ देशों में।
D) सभी देशों में।

View Answer

Related Questions - 3


केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

1 भारत के संविधान में उपबन्ध है कि समस्त कैबिनेट मंत्री अनिवार्य रुप से केवल लोक सभा के ही आसीन सदस्य होंगे
2 केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय संसदीय कार्य मन्त्रालय के निदेशाधीन कार्य करता है

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

View Answer

Related Questions - 4


राज्यपाल को वेतन तथा भत्ता दिया जाता है -


A) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ स्टेट से
B) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ इण्डिया से
C) कंटिन्जेन्सी फण्ड ऑफ स्टेट से
D) A और B दोनों द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


कौनसा विषय 42वां संशोधन द्वारा 1976 में राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में सम्मिलित किया गया ?


A) स्वास्थ्य
B) शिक्षा
C) जनसंख्या
D) उपरोक्त सभी।

View Answer