Question :
A) राष्ट्रपति में
B) कैबिनेट में
C) व्यवस्थापिका में
D) उच्च सदन में
Answer : A
राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ निहित होती हैं -
A) राष्ट्रपति में
B) कैबिनेट में
C) व्यवस्थापिका में
D) उच्च सदन में
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
भारत की नागरिकता प्राप्त करने तथा उसे समाप्त करने से सम्बन्धित विस्तृत प्रावधान -
A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 में उपलब्ध है।
B) अस्थायी सरकार द्वारा 1946 में जारी किए गए आदेश में उपलब्ध हैं।
C) 1955 में भारतीय संसद द्वारा पारित अध्यादेश में उपलब्ध है।
D) संविधान के भाग सात में दिए गए हैं
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद् रख सकती है ?
A) अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion)
B) भर्त्सना प्रस्ताव (Censure Motion)
C) स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion)
D) विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion)
Related Questions - 3
जम्मू-कश्मीर राज्य का संविधान किसने बनाया ?
A) उसी संविधान सभा ने जिसने भारत के संविधान का निर्णय किया।
B) एक विशेष संविधान सभा द्वारा जिसका गठन संसद द्वारा किया गया।
C) राज्य द्वारा स्थापित एक विशेष संविधान सभा द्वारा।
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
1960. के पश्चात् निम्न राज्यों का गठन किया गया। इनके गठन का सही क्रम क्या था ?
1 हरियाणा
2 सिक्किम
3 नागालैण्ड
4 मेघालय
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 3, 1, 4, 2
Related Questions - 5
हमारे संविधान के अनुसार, राज्य-सभा का कार्यकाल -
A) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है
B) प्रत्येक पाँच वर्ष में समाप्त हो जाता है
C) प्रत्येक छः वर्ष में समाप्त हो जाता है
D) समाप्त होने का विषय नहीं है