Question :

राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ निहित होती हैं -


A) राष्ट्रपति में
B) कैबिनेट में
C) व्यवस्थापिका में
D) उच्च सदन में

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


1960. के पश्चात् निम्न राज्यों का गठन किया गया। इनके गठन का सही क्रम क्या था ?

 

1 हरियाणा
2 सिक्किम
3 नागालैण्ड
4 मेघालय


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?


A) विधि के समक्ष समानता
B) अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता का अधिकार
C) प्राण व दैहिक स्वतन्त्रता का अधिकार
D) शोषण के विरुद्ध अधिकार

View Answer

Related Questions - 3


संविधान की अनुसूची -6 इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती है ?


A) असम
B) मेघालय
C) त्रिपुरा
D) मणिपुर

View Answer

Related Questions - 4


केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

1 भारत के संविधान में उपबन्ध है कि समस्त कैबिनेट मंत्री अनिवार्य रुप से केवल लोक सभा के ही आसीन सदस्य होंगे
2 केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय संसदीय कार्य मन्त्रालय के निदेशाधीन कार्य करता है

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

View Answer

Related Questions - 5


संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित है ?


A) II
B) III
C) IV
D) V

View Answer