Question :

निम्नलिखित नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धान्त समाजवादी विचारधारा का प्रतीक है ?


A) सभी को जीवन निर्वाह के उपयुक्त साधन प्रदान करना
B) सम्पदा तथा उत्पादन के साधनों का कुछ हाथों में एकत्रीकरण रोकना तथा उनका न्यायसंगत बंटवारा सुनिश्चित करना
C) सभी के लिए एक अच्छा जीवन स्तर उपलब्ध कराना तथा काम करने वाले व्यक्तियों को अवकाश प्रदान कराना।
D) उपरोक्त सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


1960. के पश्चात् निम्न राज्यों का गठन किया गया। इनके गठन का सही क्रम क्या था ?

 

1 हरियाणा
2 सिक्किम
3 नागालैण्ड
4 मेघालय


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में दूसरे सदन की स्थापना या उसे रद्दे करने से सम्बन्धित कौनसी सही विधि है ?


A) लोकसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव
B) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव
C) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित और पारित विधि द्वारा
D) लोकसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव

View Answer

Related Questions - 3


भारत का संविधान -


A) इकहरी नागरिकता प्रदान करता है
B) दोहरी नागरिकता प्रदान करता है
C) नागरिकता से सम्बन्धित कोई भी प्रावधान नहीं करता
D) बहुसूत्रिय नागरिकता प्रदान करता है

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?


A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351

View Answer

Related Questions - 5


हम न्यायिक पुनरावलोकन (Judicial Review) की व्यवस्था रखते हैं


A) केवल भारत में
B) केवल यू. के. में
C) केवल यू. एस. ए. में
D) भारत और यू. एस. ए. दोनों में

View Answer