Question :
A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।
Answer : B
क्षेत्रिय परिषदों का प्रयोजन-
A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
भारत में नागरिकता सम्बन्धी विधान बनाने का प्राधिकार प्राप्त है -
A) संसद को
B) लोक सभा को
C) राज्य सभा को
D) राज्य विधानमण्डलों को
Related Questions - 2
वह कौनसा अपराध है, जिसके घटित करने का प्रयास दण्डनीय है जिसके पूर्ण होने पर अपराधी को दण्डित नहीं किया जा सकता है ?
A) हत्या
B) चोरी
C) आत्महत्या
D) बलात्कार
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए रीति, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की रीति के समान है.
2 उच्च न्यायालय का कोई स्थायी न्यायाधीश अपने पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात् भारत में किसी भी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन (Plead) नहीं कर सकता
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 4
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुख्य कारण क्या था ?
A) राज्य सरकार को विलय के समय एक आश्वासन दिया गया था
B) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 में ऐसा प्रयोजन किया गया।
C) 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध-विराम समझौते में यह निर्णय लिया गया।
D) उपरोक्त सभी कारण
Related Questions - 5
हम न्यायिक पुनरावलोकन (Judicial Review) की व्यवस्था रखते हैं
A) केवल भारत में
B) केवल यू. के. में
C) केवल यू. एस. ए. में
D) भारत और यू. एस. ए. दोनों में