Question :
A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।
Answer : B
क्षेत्रिय परिषदों का प्रयोजन-
A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
किसी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल के रुप में मान्यता दी जाती है -
A) जब वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो
B) जब वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 5% मत प्राप्त कर लेती हो
C) यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनैतिक दल के रुप में मान्यता दी गई है
D) अगर वह कम-से-कम तीन राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले
Related Questions - 2
पंजाब पुनर्गठन अधिनियम जिसकी सिफारिशों के आधार पर 1966 में पंजाब तथा हरियाणा का गठन हुआ, किस आयोग की सिफारिशों के आधार पर पारित किया गया ?
A) धर आयोग
B) दास आयोग
C) शाह आयोग
D) महाजन आयोग
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 केवल राज्य सभा में यह शक्ति निहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बन सकती है
2 आपात की अद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोक सभा द्वारा पारित किए जाते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?
A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351
Related Questions - 5
किसी राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ का तात्पर्य है कि वह राज्य संचालित होता है
A) प्रत्यक्ष रुप में राष्ट्रपति द्वारा
B) एक काम चलाऊ सरकार द्वारा
C) राष्ट्रपति द्वारा नामंकित मुख्यमंत्री द्वारा
D) राज्य के राज्यपाल द्वारा