Question :
A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।
Answer : B
क्षेत्रिय परिषदों का प्रयोजन-
A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली को राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता, क्योंकि -
A) इसकी विधायिका द्विःसदनीय नहीं है
B) यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है, इसकी विधायिका एवं मंत्रिपरिषद् की सीमित शक्तियाँ हैं
C) यहाँ कोई उच्च न्यायालय नहीं है
D) इसकी अपनी कोई भाषा नहीं है
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 केवल राज्य सभा में यह शक्ति निहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बन सकती है
2 आपात की अद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोक सभा द्वारा पारित किए जाते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 3
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए ?
A) 20
B) 10
C) 8
D) 25
Related Questions - 4
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमन्त्री की कार्य-अवधि होती है -
A) चार वर्ष
B) पाँच वर्ष
C) छह वर्ष
D) सात वर्ष
Related Questions - 5
भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला थी -
A) राजकुमारी अमृत कौर
B) पद्मजा नायडू
C) सरोजनी नायडू
D) सरला ग्रेवाल