Question :

क्षेत्रिय परिषदों का प्रयोजन-


A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


नियन्त्रक एवं महालेखा परिक्षक किस समिति के मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रुप में कार्य करता है -


A) लोक लेखा समिति
B) प्राक्कलन समिति
C) सार्वजनिक संस्थान समिति
D) उपरोक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 2


भारत के संविधान के अनुसार, जो संवैधानिक अधिकार है किन्तु मूल अधिकार नहीं है ?


A) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
B) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
D) संपत्ति का अधिकार

View Answer

Related Questions - 3


दिसम्बर 1948 में जे. वी. पी. समिति, जिसके सदस्य जवाहरलाल नेहरु, वल्लभ भाई पटेल तथा पट्टाभि सीतामैया थे, का गठन किस उद्देश्य से किया गया ?


A) देश में धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना पर विचार करने के लिए।
B) राज्यों को भाषा के आधार पर पुनर्गठित करने के लिए।
C) देशी रियासतों के भारत में विलय के फलस्वरुप उनके शासकों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि निश्चित करने के लिए।
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।

View Answer

Related Questions - 4


जिला कलेक्टर किस अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करते हैं ?


A) मुख्य सचिव (chief secretary)
B) प्रभारी सचिव
C) संभागायुक्त (Divisional Commissioner)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

 

1 भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए रीति, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की रीति के समान है.

2 उच्च न्यायालय का कोई स्थायी न्यायाधीश अपने पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात् भारत में किसी भी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन (Plead) नहीं कर सकता


उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

View Answer