Question :
A) इकहरी नागरिकता प्रदान करता है
B) दोहरी नागरिकता प्रदान करता है
C) नागरिकता से सम्बन्धित कोई भी प्रावधान नहीं करता
D) बहुसूत्रिय नागरिकता प्रदान करता है
Answer : A
भारत का संविधान -
A) इकहरी नागरिकता प्रदान करता है
B) दोहरी नागरिकता प्रदान करता है
C) नागरिकता से सम्बन्धित कोई भी प्रावधान नहीं करता
D) बहुसूत्रिय नागरिकता प्रदान करता है
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
भारत के किसी राज्य में विधानपरिषद् का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है ?
A) संसद द्वारा
B) किसी राज्य के राज्यपाल की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
C) मंत्रिपरिषद् की संस्तुति पर राज्य के राज्यपाल द्वारा
D) राज्य विधान सभा के तत्सम्बन्धी संकल्प को पारित करने पर संसद द्वारा
Related Questions - 2
दिसम्बर 1948 में जे. वी. पी. समिति, जिसके सदस्य जवाहरलाल नेहरु, वल्लभ भाई पटेल तथा पट्टाभि सीतामैया थे, का गठन किस उद्देश्य से किया गया ?
A) देश में धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना पर विचार करने के लिए।
B) राज्यों को भाषा के आधार पर पुनर्गठित करने के लिए।
C) देशी रियासतों के भारत में विलय के फलस्वरुप उनके शासकों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि निश्चित करने के लिए।
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।
Related Questions - 3
अन्तर्राष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग अथवा सम्पूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद भी कानून बना सकती है ?
A) सभी राज्यों की सहमति से
B) बहुसंख्यक राज्यों की सहमति से
C) सम्बन्धित राज्यों की सहमति से
D) बिना किसी राज्य की सहमति से
Related Questions - 4
भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?
A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)
Related Questions - 5
भारत की नागरिकता प्राप्त करने तथा उसे समाप्त करने से सम्बन्धित विस्तृत प्रावधान -
A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 में उपलब्ध है।
B) अस्थायी सरकार द्वारा 1946 में जारी किए गए आदेश में उपलब्ध हैं।
C) 1955 में भारतीय संसद द्वारा पारित अध्यादेश में उपलब्ध है।
D) संविधान के भाग सात में दिए गए हैं